Indian Army GD Clerk Science Question paper 2021, Army question Army English question paper 2021 in Hindi, Army English question paper 2021 in Hindi, Army GD online test Hindi
1. प्रतिवर्ष विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस’ कब मनाया जाता है ?
(a) 1 अप्रैल
(b) 23 अक्टूबर
(c) 15 मार्च
(d) 5 दिसम्बर
2.कंप्यूटर के लिए ‘आई सी-चिप्स’ प्रायः किस पदार्थ की बनी होती है ?
(a) सिलिकॉन
(b) सीसा
(c) क्रोमियम
(d) सोना
3. निनोक्त में से कौन सी विश्व की सबसे लम्बी नदी है ?
(a) अमेजन
(b) यांग सी क्यांग
(c) नील
(d) मिसीसिपी – मिसौरी ‘
4.अलमत्ती बांध’ किस नदी पर बना है ?
(a) कावेरी
(b) सीलेरु
(c) कृष्णा
(d) तुंगभद्रा
5. निम्नोक्त राज्यों में से कौन – सा अपने सुन्दर सागर पुलिनो (बीच) के लिए सबसे अधिक सुविख्यात है ?
(a) गजरात
(b) गोआ
(c) तमिलनाडू
(d) उड़ीसा
6. नोबेल शान्ति पुरस्कार किस स्थान पर वितरित किये जाते हैं? –
(a) स्टॉकहोम
(b) जिनेवा
(c) ओसलो
(d) हेग
7. विश्व की प्रथम महिला प्रधानमंत्री थी –
(a) श्रीमती इन्दिरा गांधी
(b) श्रीमती श्रीमाओ भंडारनायके
(c) श्रीमती बेनजीर भुट्टो
(d) श्रीमती सरोजनी नायडू
8. खगोल – भौतिकी ( एस्ट्रो – फिजिक्स) के लिए, किस भारत में जन्में वैज्ञानिक को नोबेल पुरस्कार प्रदान किया गया ?
(a) प्रो. चन्द्रशेखर
(b) सर सी.वी. रमन
(c) सत्येन्द्र नाथ बोस
(d) विक्रम साराभाई
9. ‘दि जिन ड्रिन्कर्स’ नाम पुस्तक का लेखक कौन है ?
(a) अरुन्धती राय
(b) अनीता देसाई
(c) सागरिका घोष
(d) शोभा डे
army gd clerk question paper 2022
10. निम्नोक्त राजवंशों में से किसने श्रीलंका एवं दक्षिणपूर्व एशिया को जीता ?
(a) पांडया
(b) चालुक्य
(c) चोल
(d) राष्ट्रकूट
11. लान टेनिस में ‘ग्रान्ड स्लैम’ का क्या अर्थ है?
(a) अमरीकी एवं विम्बलडन टेनिस चैम्पियनशिप लगातार जीतनाम
(b) आस्ट्रेलियाई एवं फ्रेंच टेनिस चैम्पियनशिप लगातार जीतना
(c) विम्बलडन, अमरीकी ओपन तथा फ्रेंच ओपन लगातार जीतना
(d) विम्बलडन, अमरीकी, आस्ट्रेलियाई एवं फ्रेंच ओपन चैम्पियनशिप एक ही वर्ष में जीतना
12. नीचे उल्लेखित प्रायद्वीपीय भारत की नदियों में किसका प्रवाह पश्चिम दिशा की ओर है? नदी
(a) महानदी
(b) गोदावरी
(c) ताप्ती
(d) कावेरी
13. किस नदी को ‘वृद्धा गंगा/दक्षिणी गंगा के नाम से जाना जाता है?
(a) गोदावरी
(b) कृष्णा
(c) महानदी
(d) कावेरी
14. हमारे ब्रह्माांड का केन्द्र है
(a) आकाशगंगा
(b) सूर्य
(c) पृथ्वी
(d) बृहस्पति
15. भारत ओलम्पिक में प्रथम बार शामिल हुआ __
(a) 1928 में
(b) 1956 में
(d) 1964 में
(c) 1960 में
16. पंचशील समझौता किन देशों के बीच हुआ?
(a) रूस एवं चीन
(b) भारत एवं चीन
(c) भारत एवं पाकिस्तान
(d) इनमें से कोई नहीं
17. भारतीय नौसेना का मुख्यालय कहाँ हैं?
(a) मुम्बई
(b) विशाखापट्टनम
(c) चेन्नई
(d) इनमें से कोई नहीं
18. दिलवारा मंदिर कहाँ स्थित हैं?
(a) मध्यप्रदेश
(b) राजस्थान
(c) उड़ीसा
(d) इनमें से कोई नहीं
19. शांति निकेतन निम्न में से किस व्यक्ति से संबंधित हैं?
(a) रविन्द्रनाथ टैगोर
(b) इंदिरा गांधी
(c) श्री अरविंद
(d) इनमें से कोई नहीं
20. ब्राजील किस पदार्थ का सबसे बड़ा निर्यात करता हैं?
(a) चावल
(b) कॉफी..
(c) चीनी
(d) गेहूँ
21. उबेर कप किस खेल से सम्बन्धित हैं?
(a) विश्व महिला बैडमिंटन
(b) विश्व महिला टेबल टेनिस
(c) विश्व महिला लॉन टेनिस
(d) इनमें से कोई नहीं
22. विश्व पर्यावरण दिवस कब मनाया जाता हैं?
(a) 01 मई
(b) 05 जून ..
(c) 01 दिसम्बर
(d) इनमें से कोई नहीं
23. बंगलादेश की राष्ट्रीय मुद्रा किस नाम से जानी जाती हैं?
(a) रुपये
(b) पेसो
(c) टका
(d) डॉलर
24. संयुक्त राष्ट्र संघ किस साल बना?
(a) 1946
(b) 1945
(c) 1947
(d) 1950
25. आई.ए.ई.सी. का पूरा नाम क्या हैं? –
(a) अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा आयोग
(b) भारतीय परमाणु ऊर्जा आयोग
(c) भारतीय विमानन अभियांत्रिक परिषद्
(d) इनमें से कोई नहीं
26. 77:55 कर सरलतम रूप है :
(a) 7:5
(b) 7.7: 5.5
(c) 55:77
(d) 5.5
27. किन्ही दो संख्याओ का लघुत्ताम समापवर्त्य 1386 है और महत्ताम समापवर्तक 11 है। यदि उस में से एक संख्या 198 हो तो दूसरी संख्या है :
(a) 154
(b) .77
(c) 77
(d) 38.
28. यदि 12 से.मी. आधर वाले एक त्रिभुज का क्षेत्रफल- 12 से.मी. भुजा वाले एक व क्षेत्रफल के बराबर हो, तो त्रिभुज का शीर्षलम्ब है
(a) 12 से.मी.
(b) 24 से.मी.
(c) 18 से.मी.
(d) 36 से.मी.
29. तीन संख्याओं का का औसत 7 है और इनमें से दो की औसत 4 है, तीसरी संख्या ज्ञात करो।
(a) 13
(b) 7
(c) 10
(d) 6
army clerk question paper 2022
30. log,4+2 logo 10 = ?
(a) 2
(b) 1
(c) 3
(d) 5
31. x-8x-180 के गुणनखण्ड है।
(a) (x + 18) (x-10)
(b) (x-18) (x-10)
(c) (x-18) (x +10)
(d) (x-10) (x-8)
32. यदि a,Bx – 7x + 10 = 0 में मूल है तो a +3 का मान है।
(a) 25
(b) 41
(c) 29
(d) 36
33. sin- 55° + cos-55° का मान है।
(a) √2.
(b) 1/√3
(c) 1
(d) 1/2
34. मीनार के पाद से 30 मीटर दूर मीनार के ऊपरी सिरे का उन्यन कोण 60° है तो मीनार की ऊचाई है।
(a) 30 मी० –
(b) 10/√3 मी०
(c) 30/√3 मी०-
(d) 120 मी०
35. बेलन के वक्र पृष्ठ का क्षे० का सूत्र हैं
(a) πr2h
(b) πr2
(c) 2πrh.
(d) 2πr2
36. क्यूसेक किसका मात्रक है –
(a) स्थिर पानी का आयतन
(b) बहते पानी का आयतन
(c) मिट्टी का आयतन
(d) गैस का आयतन
37. जिस कक्ष में इलैक्ट्रॉन गमन करते हैं उसे कहते हैं –
(a) ऊजो स्तर
(b) कोश
(c) कक्ष
(d) तीनों
38. मकान में 10 विघुत बल्ब 40 वाट, 220 वोल्ट के प्रतिदिन 5 घण्टे तक प्रकाशित हो जाते है। । प्रतिदिन व्यय हुई ऊर्जा किलोवाट घण्टा में है।
(a) 2
(b) 4
(c) 6
(d) 8
39. गुरूत्वीय त्वरण का मान सबसे अधिक होता है –
(a) पाक केन्द्र पर
(b) विषुवत रेखा पर
(c) ध्रुवों पर
(d) एवरेस्ट की चोटी पर
40. रिकेटस (अस्थि विकलांगता) हड्डियों का रोग निम्न विटामिन की कमी के कारण होता है –
(a) ए
(b) बी
(c) सी
(d) डी .
41. कलावाट घण्टा निम्न में से किसकी इकाई है।
(a) ऊजो
(b) शक्ति
(c) विद्युत आवेश
(d) धारा
42. लघु दृष्टि के निराकरण हेतु उपयोग में लेते है विशिष्ट फोकस दूरी का लैंस प्रयोग करतेहैं
(a) उत्तल लैंस.
(b) अवतल लैंस
(d) साधारण
(c) बेलनाकार
43. विद्युत परिपथ में फ्यूज का उपयोग है
(a) स्त्रोत की वोल्टता स्थिर करने के लिए
(b) अधिक शक्ति व्यय को दिखाने के लिए
(c) आपातकाल में सुरक्षित स्विच का काम लेने के लिए
(d) अधिक शक्ति व्यय होने पर खुला परिपथ दिखाने के लिए
44. प्रकाश वर्ष किसकी इकाई है –
(a) दूरी की
(b) समय की
(c) ताप की –
(d) ऊष्मा की –
45. कौनसा जोड़ा गलत है – _
(a) ट्रैकॉमा- आँख
(b) पीलिया – यकृत
(c) ल्यूकेमिया – रक्त कोशिकाएँ
(d) अतितनाव – निम्न रक्त चाप
46. निम्न में से कौन सा पोरषत्व विटामिन के रूप में जाना जाता है –
(a) विटामिन A
(b) विटामिन C
(c) विटामिन E
(d) विटामिन K
47. रेडियोएक्टिवता की खोज की है –
(a) मैडम क्यूरी
(b) रदरफोर्ड
(c) पियरे क्यूरी
(d) हैनरी बैक्यूरल
48. दो परमाणुओं को जोड़ने वाले द्विआबन्ध में सांझेदारी है –
(a) दो इलैक्ट्रोनों की
(b) चार इलैक्ट्रॉनों की
(c) एक इलैक्ट्रॉन की
(d) सभी इलैक्ट्रॉन की