Jharkhand Paramedical Average ( औसत ) Objective Question 2023
Jharkhand Paramedical Mathematics Question

Jharkhand Paramedical Average ( औसत ) Objective Question 2023

Jharkhand Paramedical Average ( औसत ) Objective Question 2023: paramedical math question paper, paramedical math question, Jharkhand paramedical previous year question paper in Hindi, previous year question paper in Hindi Jharkhand paramedical,  paramedical question paper in Hindi, Jharkhand paramedical average important questions, Jharkhand paramedical average VVI question, Jharkhand paramedical previous year question paper in Hindi pdf, jceceb previous year question paper, Jharkhand paramedical average important questions in Hindi, Paramedical question, paramedical ka math ka question, paramedical ka question, पैरामेडिकल क्वेश्चन पेपर इन हिंदी pdf, पैरामेडिकल का वस्तुनिष्ठ प्रश्न, paramedical online test, Jharkhand paramedical online test, Jharkhand paramedical online test in Hindi, Jharkhand paramedical test in Hindi pdf download


1 प्रथम 6 अभाज्य संख्याओं का औसत क्या है?

(a) 4.6
(b) 5
(c) 6.6
(d) 6.8

Answer ⇒ 【C】

2. प्रथम 196 प्राकृतिक सम संख्याओं का औसत है।

(a) 178
(b) 190
(c) 196
(d) 198

Answer ⇒ 【D】

3. 8 के प्रथम 19 गुणजों का औसत है।

(a) 45
(b) 80
(c) 22
(d) 5

Answer ⇒ 【B】

4. 35 छात्रों की औसत आयु 17 वर्ष है। यदि इसमें अध्यापक की आयु भी शामिल कर ली जाये, तो औसत में एक वर्ष की वृद्धि हो जाती है। अध्यापक की आयु है

(a) 35 वर्ष
(b) 43 वर्ष
(c) 53 वर्ष
(d) 63 वर्ष

Answer ⇒ 【C】

5. 40 विद्यार्थियों की एक कक्षा में लड़कों की औसत आयु 15.2 वर्ष है। यदि कक्षा में 16 लड़के और आ जाते हैं, तो पूरी कक्षा का औसत आधा वर्ष घट जाता है। नये आने वाले लड़कों की आयु का औसत है

(a) 12.5
(b) 14.7
(c) 13.5
(d) 13.36

Answer ⇒ 【D】

6. एक क्रिकेट खिलाड़ी की 10 पारियों के रनों का औसत 32 था। वह खिलाड़ी अगली पारी में कितने रन बनाए ताकि उसके रनों का औसत 4 अधिक हो जाए?

(a) 76
(b) 70
(c) 4
(d) 2

Answer ⇒ 【A】

7.आठ संख्याओं का औसत 20 है। पहली दो संख्याओं का औसत 16- तथा अगली तीन संख्याओं का औसत 21- है। यदि छठवीं संख्या सातवीं से 4 कम तथा आठवीं से 7 कम हो, तो आठवीं संख्या होगी

(a) 18
(b) 22
(c) 25
(d) 27

Answer ⇒ 【C】

8. A, B, C का औसत भार 45 किग्रा है। यदि A तथा B का औसत भार 40 किग्रा तथा B और C का 43 किग्रा हो, तो B का भार होगा

(a) 17 किग्रा
(6) 20 किग्रा
(c) 26 किग्रा
(d) 31 किग्रा

Answer ⇒ 【D】

9. 100 तक की सभी विषम संख्याओं का औसत है

(a) 50
(b) 51
(c) 49.5
(d) 49

Answer ⇒ 【A】

10. चार क्रमागत सम संख्याओं का औसत 27 है। इनमें सबसे बड़ी , संख्या है

(a) 20
(b) 30
(c) 10
(d) 18

Answer ⇒ 【B】

11. एक क्रिकेट खिलाड़ी जिसका गेंदबाजी में औसत 24.85 रन प्रति विकेट था। उसने अगले मैच में 52 रन देकर 5 विकेट लिए। उसके बाद उसका औसत 0.85 कम हो गया। तब अन्तिम मैच खेलने तक उसके द्वारा लिए गए विकटों की संख्या क्या थी?

(a) 64
(b) 72
(c) 80
(d) 96

Answer ⇒ 【C】

12. यदि 7 क्रमिक संख्याओं का औसत 20 हो, तो उन संख्याओं में सबसे बड़ी संख्या होगी

(a) 24
(b) 23
(c) 22
(d) 20

Answer ⇒ 【A】

13. 14 छात्राओं और उनकी एक शिक्षिका की औसत आयु 15 वर्ष है। यदि शिक्षिका की आयु हटा दी जाए, तो औसत में एक वर्ष की कमी हो जाती है। शिक्षिका की आयु है

(a) 35 वर्ष
(b) 32 वर्ष
(c) 30 वर्ष
(d) 29 वर्ष

Answer ⇒ 【D】

14. किसी परिवार के 6 पुत्रों की औसत आयु 8 वर्ष है। पुत्रों व उनके माता-पिता को मिलाकर उनकी औसत आयु 22 वर्ष है। यदि पिता उनकी माता से 8 वर्ष बड़ा है, तो माता की आयु है

(a) 44 वर्ष
(b) 48 वर्ष
(c) 60 वर्ष
(d) 50 वर्ष

Answer ⇒ 【C】

15 एक व्यापारी की पाँच क्रमागत महीनों की बिक्री क्रमशः ₹ 6435, ₹6927,₹ 6855, ₹7230 तथा₹ 6562 थी। वह छठे महीने में कितनी बिक्री करे ताकि उसकी औसत बिक्री ₹ 6500 रहे?

(a) ₹ 4991
(b) ₹ 5991
(c) ₹ 6991
(d) ₹ 6001

Answer ⇒ 【A】

16 50 प्रेक्षणों का माध्य 36 था। बाद में यह पता चला कि एक प्रेक्षण 48 को गलती से 23 ले लिया गया है। संशोधित (नया) माध्य है

(a) 35.2
(b) 36.1
(c) 36.5
(d) 39.1

Answer ⇒ 【C】

17 तीन व्यक्तियों A, B तथा C का औसत भार 84 किग्रा है। D के. सम्मिलित होने पर इन चारों का औसत भार 80 किग्रा हो जाता है। यदि E, जिसका भार D के भार से 3 किग्रा अधिक है, A को । प्रतिस्थापित कर दे, तो B,C, D और E का औसत भार 79 किग्रा हो जाता है। A का भार है

(a) 65 किग्रा
(b) 70 किग्रा
(c) 75 किग्रा
(d) 80 किग्रा

Answer ⇒ 【C】

18. किसी कक्षा के 15 विद्यार्थियों की औसत आयु 15 वर्ष है। इनमें से 5 विद्यार्थियों की औसत आयु 14 वर्ष है तथा अन्य 9 विद्यार्थियों की औसत आयु 16 वर्ष है। 15वें विद्यार्थी की आयु है

(a) 11 वर्ष
(b) 15 वर्ष
(c) 152 वर्ष
(d) 14 वर्ष

Answer ⇒ 【A】

19. किसी स्कूल के 10 शिक्षकों में से एक शिक्षक रिटायर हो जाता है और उनके स्थान पर 25 वर्ष की आयु का एक नया शिक्षक नियुक्त हो जाता है। इसके परिणामस्वरूप, शिक्षकों की औसत आयु – 3 वर्ष कम हो जाती है। रिटायर होने वाले शिक्षक की आयु है।

(a) 50 वर्ष
(b) 55 वर्ष
(c) 58 वर्ष
(d) 60 वर्ष

Answer ⇒ 【B】

20. एक नाव एक निश्चित बिन्दु तक 15 किमी/घण्टा की चाल से जाती है तथा 10 किमी/घण्टा की चाल से वापस प्रारम्भिक बिन्दु पर लौट आती है। पूरी यात्रा में नाव की औसत चाल (किमी/घण्टा में) में कितनी है?

(a) 11.25
(b) 12.25
(c) 12
(d) 13

Answer ⇒ 【C】

21. दो संख्याओं का औसत M है। इनमें से एक संख्या N हा, दूसरी संख्या क्या होगी?

(a) M-N
(b) 2M-N
(C) 2M
(d) 2N

Answer ⇒ 【B】

22. किसी परीक्षा में 120 परीक्षार्थियों द्वारा प्राप्त अंकों का औसत 35 है। उत्तीर्ण परीक्षार्थियों द्वारा प्राप्त अंकों का औसत 39 हजार अनुत्तीर्ण परीक्षार्थियों द्वारा प्राप्त अंकों का औसत 15 है। परीक्षा में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या है ।

(a) 100
(b) 120
(c) 150
(d) 140

Answer ⇒ 【A】

23. तीन संख्याएँ इस प्रकार हैं कि दसरी संख्या पहली संख्या से दोगुनी है और तीसरी से तीन गुनी है। यदि तीनों संख्याओं का औसत 44 हो, तो बड़ी संख्या है

(a) 24
(b) 72
(c) 36
(d) 108

Answer ⇒ 【B】

24. 8 पुरुषों की औसत आयु 2 वर्ष बढ़ जाती है, यदि उनमें से दो पुरुषों को,जिनकी आयु 21 व 23 वर्ष है, के स्थान पर दो नये पुरुषों को लिया जाता है। दोनों नये पुरुषों की औसत आयु है

(a) 22 वर्ष
(b) 24 वर्ष
(c) 28 वर्ष
(d) 30 वर्ष

Answer ⇒ 【D】

25. A और B की औसत मासिक आय ₹ 14000 है, B तथा C की औसत मासिक आय ₹ 15600 तथा C और A की औसत मासिक आय ₹ 14400 है। C की मासिक आय है

(a) ₹ 16000
(b) ₹ 15000
(c) ₹ 14000
(d) ₹ 15500

Answer ⇒ 【A】

26. पहली तीन संख्याओं का औसत चौथी संख्या का तीन गुना है। यदि सभी चारों संख्या का औसत 5 हो, तो चौथी संख्या है

(a) 4.5
(b) 5
(c) 2
(d) 4

Answer ⇒ 【C】

27. 14 छात्रों के प्राप्तांकों का औसत 71 था, परन्तु बाद में पता चला कि एक छात्र के प्राप्तांक 56 के स्थान पर 42 तथा दूसरे के 32 के स्थान पर 74 चढ़ा दिए गए थे। अत: सही औसत है ।

(a) 67
(b) 68
(c) 69
(d) 71

Answer ⇒ 【C】

28. 500 कामगारों की औसत मजदूरी ₹ 200 थी। बाद में पता चला कि दो कामगारों की मजदूरी क्रमश: 80 और 220 के स्थान पर 180 तथा 20 पढ़ ली गई। तद्नुसार, सही औसत मजदूरी है

(a) ₹ 200.10
(b) ₹ 200.20
(c) ₹ 200.50
(d) ₹ 201.00

Answer ⇒ 【B】

29 यदि किसी कक्षा में 25 किग्रा भार का छात्र चला जाए और एक नया छात्र आ जाए, तो कक्षा में 30 छात्रों का औसत भार 0.5 किग्रा अधिक हो जायेगा। तद्नुसार, नये छात्र का भार है

(a) 35 किग्रा
(b) 40 किग्रा
(c) 45 किग्रा
(d) 50 किग्रा

Answer ⇒ 【B】

30 सोमवार, मंगलवार व बुधवार का तापमान 75° था। मंगलवार, बुधवार व गुरुवार का तापमान 77° था। यदि गुरुवार का तापमान 76° था तो सोमवार का तापमान क्या होगा?

(a) 70°
(b) 69°
(c) 73°
(d) 89°

Answer ⇒ 【A】

31 चार भाइयों की औसत उम्र 10 वर्ष है। यदि पिता की उम्र जोड़ दी जाए तो औसत उम्र में 8 वर्ष की वृद्धि हो जाती है। 2 वर्ष बाद पिता की उम्र क्या होगी?

(a) 48 वर्ष
(b) 50 वर्ष की
(c) 52 वर्ष
(d) 90 वर्षमा परि

Answer ⇒ 【C】

32 पाँच छात्रों की आयु 16 वर्ष, 13 वर्ष, 14 वर्ष, x वर्ष एवं 12 वर्ष है। यदि उनकी आयु का औसत 14 वर्ष हो, तो x का मान क्या

(a) 12 वर्ष
(b) 18 वर्ष
(c) 13 वर्ष
(d) 15 वर्ष

Answer ⇒ 【D】

33 यदि एक परिवार के छः सदस्यों की औसत आयु 40 वर्ष हो, तो सबसे बड़े व्यक्ति जिसकी आयु 95 वर्ष है, की मृत्यु के बाद परिवार की औसत आयु क्या होगी?

(a) 34 वर्ष
(b) 38 वर्ष
(c) 35 वर्ष
(d) 29 वर्ष

Answer ⇒ 【D】

34 एक परिवार सोमवार से बुधवार तक पानी की औसत खपत 261 लीटर, बृहस्पतिवार से शुक्रवार तक की औसत खपत 240 र लीटर तथा शनिवार से रविवार तक औसत खपत 345 लीटर प्रति दिन हो, तो उस परिवार की साप्ताहिक पानी की खपत का औसत क्या होगा?

(a) 280 लीटर
(b) 249 लीटर
(c) 279 लीटर
(d) 281 लीटर

Answer ⇒ 【C】

Read More

Leave a Reply

Your email address will not be published.