JAC Board Class 10th Civics ( संघवाद ) Objective Question 2023: JAC Social Science Class10th Objective Question, JAC social science civics class10th objective question, JAC Board civics class10th objective question, civics class10th VVI objective question in Hindi, jac board class 10th civics ( संघवाद ) pdf download, civics objective questions and answers pdf in Hindi, social science class 10 online test, JAC social science class 10 online test, online test social science class 10, online test social science class 10 JAC Board, JAC Board Class 10th Civics VVI Question 2023, JAC board class 10th civics objective question pdf download,
JAC Board Matric Exam 2023 Join WhatsApp Group ![]() |
1. प्रांतीय सरकारों को कुछ संवैधानिक अधिकार किस वर्ष प्रदान किए गए?
(a) 1993
(b) 1970
(c) 2000
(d) 2010
Answer = 【A】 |
2. बेल्जियम में किस प्रकार. की संघीय शासन प्रणाली है?
(a) बहुल
(b) एकात्मक
(c) एक पक्षीय
(d) संयुक्त
Answer = 【B】 |
3. संघीय शासन व्यवस्था एकात्मक शासन व्यवस्था से है
(a) बराबर
(b) समान
(c) उल्टा
(d) सभी गलत है
Answer = 【C】 |
4. संघीय व्यवस्था में केन्द्र सरकार राज्य सरकार को कुछ खास करने का आदेश
(a) दे सकती है
(b) नहीं दे सकती है
(c) दोनों सत्य हैं
(d) सभी गलत हैं
Answer = 【B】 |
5. संघीय शासन व्यवस्था के…………………. उद्देश्य होते हैं? .
(a) एकल
(b) दोहरे
(c) दोनों
(d) सभी गलत हैं
Answer = 【B】 |
6. एक बहुत ही दुःखद और रक्त रंजित विभाजन के बाद कौन आजाद हुआ?
(a) बेल्जियम
(b) श्रीलंका
(c) भारत
(d) नेपाल
Answer = 【C】 |
7. आजादी के तुरंत बाद ही अनेक स्वतंत्र रजवाड़े किसमें विलीन __ हो गए?
(a) भारत में
(b) नेपाल में
(c) रूस में
(d) चीन में
Answer = 【A】 |
8. भारतीय संविधान में मौलिक रूप से कितने स्तर पर शासन . व्यवस्था कार्य करती है?
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) चार
Answer = 【B】 |
9. केन्द्र सरकार को हम कह सकते हैं
(a) संघ सरकार
(b) राज्य सरकार को
(c) विधायिका
(d) नगरपालिका
Answer = 【A】 |
10. संघीय शासन में बाद में तीसरे स्तर पर किसे जोड़ा गया?
(a) पंचायत
(b) नगरपालिका
(c) दोनों को
(d) सभी गलत हैं।
Answer = 【C】 |
11. प्रतिरक्षा, विदेशी मसले, बैंकिंग, संचार एवं मुद्रा जैसे राष्ट्रीय महत्त्व की चीजें किस सूची के विषय हैं? हो
(a) संघ सूची
(b) राज्य सूची
(c) दोनों
(d) सभी गलत हैं।
Answer = 【A】 |
12. प्रांतीय एवं स्थानीय महत्त्व के विषय किस सूची के अंतर्गत आते हैं?
(a) संघ सूची
(b) राज्य सूची
(c) समवर्ती सूची
(d) सभी गलत हैं
Answer = 【B】 |
13. शिक्षा, वन, मजदूर संघ, विवाह, गोद लेना एवं उत्तराधिकार जैसे विषय किस सूची में आते हैं?
(a) संघ सूची
(b) राज्य सूची
(c) समवर्ती सूची
(d) सभी गलत हैं
Answer = 【C】 |
14, संघ सूची में वर्णित विषयों के बारे में कानून बनाने का अधिकार सिर्फ किस सरकार को है?
(a) राज्य सरकार
(b) केन्द्र सरकार
(c) राष्ट्रपति
(d) मुख्यमंत्री का
Answer = 【B】 |
15. भारत में किस राज्य का अपना संविधान है?
(a) बिहार
(b) दिल्ली
(c) उत्तर प्रदेश
(d) जम्मू-कश्मीर
Answer = 【D】 |
16. जम्मू-कश्मीर में किसकी अनुमति के बिना भारतीय संविधान के कई प्रावधानों को लागू नहीं किया जाता?
(a) विधान सभा
(b) राष्ट्रपति ।
(c) न्यायपालिका
(d) मुख्य न्यायाधीश
Answer = 【A】 |
17. भारत में किस राज्य को विशेष दर्जा प्राप्त है?
(a) असम
(b) पश्चिम बंगाल
(c) जम्मू-कश्मीर
(d) बिहार
Answer = 【C】 |
18. विवादों पर फैसला सुनाने का अधिकार किसे प्राप्त है?
(a) न्यायालय को
(b) सरपंच को
(c) मुख्यमंत्री को
(d) राज्यपाल को
Answer = 【A】 |
19. नए राज्य बनाने के लिए किस वर्ष कई राज्यों की सीमाएँ बदली गई?
(a) 1960
(b) 1950
(c) 1970
(d) 1990
Answer = 【B】 |
20. गठबंधन सरकार की शुरूआत किस वर्ष से शुरू हुई?
(a) 1960
(b) 1950
(c) 1970
(d) 1990
Answer = 【D】 |
21. भारत में हिन्दी बोलने वालों का प्रतिशत कितना है?
(a) 41.3
(b) 1.28
(c) 8.1
(d) 0.13
Answer = 【A】 |
22. जनसंख्या के आधार पर भारत का सबसे बड़ा राज्य है
(a) बिहार
(b) उत्तर प्रदेश
(c) आसाम
(d) प. बंगाल
Answer = 【B】 |
23. जब केंद्र और राज्य सरकार की शक्तियां स्थानीय सरकारों को दे दी जाती है तो इसे कहते हैं
(a) प्रभुत्व
(b) हनन
(c) सत्ता का विकेन्द्रीकरण
(d) केन्द्रीकरण
Answer = 【C】 |
24. कई ग्राम पंचायतों को मिलाकर, किसका निर्माण होता है?
(a) पंचायत
(b) जिला स्तर
(c) राज्य
(d) पंचायत समिति
Answer = 【D】 |
25. विकेन्द्रीकरण हेतु बड़ा कदम कब उठाया गया?
(a) 1960
(b) 1992
(c) 1930
(d) 2010
Answer = 【B】 |
Read More
- Matric Exam 2023 Social Science ( सत्ता की साझेदारी ) Jharkhand Board, class 10th social science objective question answer, JAC Board social science class 10th Objective Question PDF Download 2023
- Jharkhand Board Class 10th Syllabus 2023 , JAC class 10th Objective & subjective Question 2023, class 10th Model Paper and PDF Downoad2023
- 10th Class JAC Board Social Science ( खनिज तथा ऊर्जा संसाधन ) Objective Question 2023, jac board class 10 model set 2023, Jharkhand Board class 10th previous year question
- Class 10th JAC Board Social Science ( कृषि ) Objective Question 2023
- JAC Board Social Science ( संसाधन एवं विकास ) Objective Question 2023
- Class 10th First Term Jharkhand Board Social Science ( जल संसाधन ) Objective Question 2023
- JAC Board Class 10th Social Science ( वन एवं वन्य जीवन संसाधन ) Objective Question 2023
- JAC Class 10th Social Science ( भूमंडलीकृत विश्व का बनना ) Objective Question Answer 2023