Army Clerk question Paper 2021 pdf Download:-Indian Army GD Clerk Science Question paper 2021, Army question Army English question paper 2021 in Hindi, Army English question paper 2021 in Hindi, Army GD online test Hindi
1. ‘ओलिवर ट्रिवस्ट’ किसकी रचन है
(a) चार्ल्स डिकेन्स
(b) रुडयार्ड किपलिंग
(c) बोरिस पेस्टनक
(d) कार्ल मार्क्स
2 बांदीपुर राष्ट्रीय उद्यान किस राज्य में है :
(a) आन्ध्रप्रदेश
(b) कर्नाटक
(c) मध्य प्रदेश
(d) राजस्थान
3. भारतीय अणु ऊर्जा का जनक कौन है –
(a) विक्रम साराभाई
(b) डा. होमी जहांगीर भाभा
(c) डा. भटनागर
(d) डा.सी.वी.रमन
4. सयुंक्त राष्ट्र संघ का महासचिव हैं
(a) बुतरस घाली
(b) कोफी अनान
(c) बान की मून
(d) प्रकाश शाह
5. निम्न में कौनसा SAARC सगंठन का सदस्य नही है –
(a) भूटान
(b) म्यमार
(c) नेपाल
(d) बंगला देश
6. अलमाटी बांध किस नदी पर है –
(a) नर्मदा
(b) कावेरी
(c) कृष्णा
(d) महानदी
7. ग्रांड स्लेम किस खेल से सम्बधित है –
(a) ब्रिज
(b) टेनिस
(c) पोलो
(d) क्रिकेट
8. डांडी यात्रा किस कानून को तोड़ने के लिए की गई थी ?
(a) शराब
(b) नमक
(c) अनाज
(d) कपड़े
9. अन्तिम मुगल बादशाह था –
(a) अकबर
(b) औरगंजेब
(c) बहादुर शाह जफर
(d) आलमशाह
Army GD Clerk Science Question paper
10. ध्रुव पर बड़े से बड़ा दिन कितनी अवधि का होता है –
(a) 24 घंटे
(b) 18 घंटे
(c) 3 माह
(d) 6 माह
11. सूर्य के सबसे नजदीक कौनसा ग्रह है –
(a) बृहस्पति
(b) बुद्ध
(c) मंगल
(d) शनि
12. सूर्य से आने वाली पैरां बैंगनी किरणों को रोकने वाली परत को कहते हैं –
(a) ट्रोपो स्फीयर
(b) ओजोन स्फीयर
(c) मेसो स्फीयर
(d) लीथोस्फीयर
13. अर्थशास्त्र का नोबेल पुरस्कार किस भारतीय को मिला है?
(a) रविन्द्र नाथ टैगोर
(b) जिम्मी कार्टर
(c) अमर्त्य सेन
(d) डॉ. हरगोविन्द सिंह खुराना .
14. सबसे कम आयु में महिला विम्बलडन एकल खिताब जीतने का गौरव किसने प्राप्त किया है?
(a) मार्टिना हिंगिस
(b) जाना नोवोत्ना
(c) स्टेफी ग्राफ
(d) मार्टिना नवरातिलोवा
15. निम्न में किस विदेशी को भारत-रत्न पुरस्कार पहले दिया गया
(a) नेल्सन मंडेला
(b) संग यान सूची
(c) अब्दुल गफ्फार खाँ
(d) मदर टेरेसा –
16. हॉकी वर्ल्ड कप – 2018 कहां आयोजित किया जाएगा ?
(a) आडिशा
(b) .प.बंगाल
(c) आंध्र प्रदेश
(d) नई दिल्ली
17. पुलितजर पुरस्कार किससे जुड़ा है ?
(a) जर्नलिज्म
(b) विज्ञान
(c) औद्योगिक
(d) इनमें से कोई भी
18. मानस अभ्यारणय कहाँ स्थित है ?
(a) असम
(b) गुजरात.
(c) हिमाचल प्रदेश
(d) इनमें से कोई नई
19. मौर्य साम्राज्य का समयकाल क्या था ?
(a) 273 B.C.-236 B.C.
(b) 300 B.C.-184 B.C.
(c) 40A. D.-176A.D.
(d) 200 B.C.-96 B.C.
army science questions in hindi
20. भारतीय राज्यों को किस सन् में भाषा के आधार पर पुनर्गठित किया गया ?
(a) 1947
(b) 1950
(c) 195
(d) 1961
21. निम्न में से कौनसी रेलगाड़ी भारत की सबसे लम्बी रेलगाड़ी है ?
(a) तेजस एक्सप्रेस
(b) विवेक एक्सप्रेस
(c) दुरंतो एक्सप्रेस
(d) गरीबरथ एक्सप्रेस
22. जापान की मुद्रा क्या है ?
(a) दिनार
(b) रूबल
(c) लीरा
(d) इनमें से कोई नहीं
23. भारत में दिन और रात कब बराबर होते है।
(a) 21 जून
(b) 21 मार्च
(c) 21 दिसम्बर
(d) इसमें से कोई नहीं
24. पेरिस किंस नदी के किनारे बसा है ?
(a) वोल्गा
(b) डेनूब
(c) नील
(d) सीन
25. “गाईड” किताब के लेखक कौन है ?
(a) वी एस नायपॉल
(b) रवीन्द्रनाथ टैगोर
(c) आर के नारायण
(d) चार्ल्स डिकेन्से
26. यदि A,B,C तीनों को कुल 150 वोट मिलते हैं तथा A और C को 96 वोट और B और का 74 वोट मिलते हैं तो B को कितने वोट मिले।
(a) 54
(b) 76
(c) 20
(d) 50
27. एक श्रेणी की 40 लड़कियों की औसत आय 15 वर्ष है। उनमें से 24 की औसत आयु – उनमें से शेष की औसत आयु क्या है?
(a) 16 वर्ष
(b) 16 वर्ष 6 माह
(c) 16 वर्ष 5 माह
(d) 17 वर्ष
28. एक नाव नदी की धारा की दिशा में 4 घन्टे में 40 कि मी चलती है तथा विपरीत दिशा लेती है तो नाव की स्थिर जल में गति ज्ञात करें।
(a) 5.7 कि.मी./घण्टा
(b) 7.5 कि.मी./घण्टा
(c) 8.7 कि.मी./घण्टा
(d) 7.8 कि.मी./घण्टा
29. A एक काम को 12 दिन में तथा B उस काम को 24 दिन में कर सकता है। तो बर उस काम को समाप्त करेंगे :
(a) 12 दिन में
(b) 8 दिन में
(c) 15 दिन में
(d) 10 दिन
30. कितने समय में 1000 रु. का चक्रवृद्धि ब्याज 10% वार्षिक ब्याज की दर से 210 रु. होगा –
(a) 4 वर्ष
(b) 1 वर्ष
(c) 3 वर्ष
(d) 2 वर्ष में
31. वह कोण ज्ञात करो जिसका पूरक कोण उसका दो गणा हो .
(a) 30°
(b) 75°
(c) 45°
(d) 35°
32. समीकरण kx+2y= 5 एवं 3x + y = 1 में k का मान ज्ञात करे जबकि इनका कोई हल नहीं है।
(a) 6
(b) 5
(c) 7
(d) 8
33. वह समीकरण जिसके मूल 3, -3 है
(a) x2-9
(b) x2-6x +9
(c) x2 +9
(d) x2 + 10x +9
34. 15 वर्ष पश्चात एक व्यक्ति की आयु उसकी 15 वर्ष पहले की आयु 4 गुणा हो जाती है, तो व्यक्ति की वर्तमान आयु है –
(a) 25 वर्ष
(b) 20 वर्ष
(c) 15 वर्ष
(d) 10 वर्ष
33 बेरी-बेरी रोग किस विटामिन की कमी से होता है?
(a) A
(b) B
(c) C
(d) D
35. आलू में सर्वाधिक क्या पाया जाता है?
(a) स्टार्च
(b) शर्करा
(c) प्रोटीन
(d) वसा
36. त्वरण की इकाई क्या है?
(a) मीटर/से.2
(b) मीटर/सै.
(c) मीटर x सै.
(d) इनमें से कोई नहीं
37. आग बुझाने में प्रयुक्त गैस है।
(a) H,0
(d) Co
(c) Co,
(b) CH4
38. घरेलु फ्रिज में सामान्यतया कौन-सी गैस प्रयोग की जाती है?
(a) निऑन
(b) आक्सीजन
(c) नाइट्रोजन
(d) फ्रेआन
39.. ताप बढ़ने पर किसी धात से बने तार का प्रतिरोध –
(a) घटता है।
(b) बढ़ता है
(c) अपरिवर्तित होता है।
(d) इनमें से कोई नही
40. ट्रांसफार्मर का उपयोग किया जाता है …
(a) केवल DC परिपथ में
(b) केवल AC परिपथ में
(c) AC व DC दोनों परिपथों में
(d) जटिल परिपथ में
41. रिकेटस रोग किस विटामिन की कमी के कारण होता है
(a) A
(b) B
(c) C
(d) D
42. शुष्क बर्फ है।
(a) ठोस कार्बन डाईआक्साईड
(b) ठोस कार्बन मोनो आक्साइड
(c) शर्करा
(d) इनमें से कोई नहीं।
43. पारा निकाला जाता है।
(a) हिंगूल से
(b) बाक्साइट से
(c) दोनों से
(d) इनमें से कोई नहीं
44. प्राकृतिक गैस का मूख्य अवयव है।
(a) प्रोपेन
(b) मीथेन
(c) ब्यूटेन
(d) इनमें से कोई नहीं
45. प्रकृति में कार्बन का सबसे शुद्ध रूप है।
(a) ग्रेफाईट
(b) हीरा
(c) कोयला
(d) इनमें से कोई नहीं।
.indian army gd clerk question 2021.22
.Indian Army clack Question paper 2021-22