army clerk gk questions. army clerk computer questions. army clerk online set .indian army clerk english online test
1. राष्ट्रीय गीत के रचियता कौन हैं ?
(a) रवींद्रनाथ टैगोर
(b) मुंशी प्रेम चंद
(c) बंकिम चंद्र चटर्जी
(d) कवि प्रदिप
2.थल सेना के मेजर जनरल के समतुल्य नौसेना में कौनसा पद है ?
(a) ग्रुप कैप्टन
(b) एडमिरल
(c) रियर एडमिरल
(d) वायस एडमिरल
3 नौसेना प्रथम अध्यक्ष (First Chief of Naval Staff) कौन था ?
(a) आर.डी.कटारी
(b) एल.रामदास
(c) करिअप्पा
(d) बूचर
4. हवाई द्वीप किसने खोजा और अब किस देश में शामिल है ?
(a) कैप्टन कुक – यू.एस.ए.
(b) जेम्स कुक – कनाडा
(c) अमंडसन – ब्राजील
(d) कोलम्बस – अमेरिका
5. NDC (राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद) का मुख्यालय कहाँ है ? –
(a) मुम्बई
(b) नई दिल्ली
(c) कोलकात्ता
(d) बंगलौर
6. NCC की स्थापना किस वर्ष हुई ?
(a) 1948
(b) 1951
(c) 1952
(d) 1947
7.उच्च न्यायालय के क्षेत्राधिकार को कौन बढ़ा सकता है ?
(a) राष्ट्रपति
(b) राज्यपाल
(c) प्रधानमंत्री
(d) मुख्य मंत्री
8. रंगा स्वामी कप किस खेल से सम्बन्धित है ?
(a) फुटबाल
(b) हॉकी
(c) क्रिकेट
(d) बैडमिंटन
9. कर्क रेखा निम्न में किस देश से होकर गुजरती है ?
(a) रूस
(b) चीन
(c) फ्रांस
(d) अमेरिका
10. अजन्ता – एलोरो की गुफाएं कहाँ पर हैं ?
(a) औरंगाबाद (महाराष्ट्र)
(b) बीजापुर (कर्नाटक)
(c) मुम्बई (महाराष्ट्र)
(d) हैदराबाद (आन्ध्र प्रदेश) |
11. वायु का निम्नतम तापमान कब अंकित किया जा सकता है? .
(a) सूर्योदय के ठीक पूर्व
(b) अर्द्धरात्रि में
(c) प्रातः 3 बजे
(d) किसी भी समय
12. हिमपात का कारण इनमें से कौन-सा है ?
(a) जब 0° सेंटीग्रेड तापमान के नीचे संघनन प्रक्रिया आरंभ हो जाती है तथा हिमकणों के रूप में वर्षण होने लगता है
(b) जब वर्षा की बूंदे वायुमंडल से गुजरते हुए हिमकणों में बदल जाती है
(c) जब संघनन कोहरे के रूप में होता है और हिमकणों के रूप में वर्षण होता है
(d) जब वायु का तापमान धरातल के तापमान से अधिक नीचे हो
13. अफगानिस्तान की राजधानी कहां है ?
(a) पेशावर
(b) काबुल
(c) कान्धार
(d) सरहिन्द
14. ‘निप्पन’ किस देश का पुराना नाम है ?
(a) मंगोलिया
(b) अमेरिका
(c) जापान
(d) चीन
15. गंगा को किस नाम से बांग्लादेश में जाना जाता है?
(a) पदमा
(b) भगीरथी
(c) रूपनारायण
(d) नुब्रा
16. जलियाँवाला बाग हत्याकांड कब हुआ ?
(a) 15 अगस्त 1919
(b) 13 अप्रैल 1919
(c) 20 जून 1920
(d) 19 जून 1919
17. “लज्जा” नामक किताब की लेखिका का नाम है : .
(a) तेहामिना दुर्रानी
(b) तसलीमा नसरीन
(c) तरला दलाल
(d) बेनजीर भुट्टो
18. श्री हरिकोटा किस राज्य में स्थित है ?
(a) गुजारात
(b) तमिलनाडु
(c) आन्ध्र प्रदेश
(d) इनमें से कोई
19. राष्ट्रीय रक्षा अकादमी कहाँ पर स्थित है ?
(a) देहरादून
(b) चेन्नई
(c) खडगवासला
(d) नागपुर
army clerk science question mock test
20. हीराकुंड बांध किस राज्य में स्थित है ?
(a) उड़ीसा
(b) महाराष्ट्र
(c) बिहार
(d) जम्मू कश्मीर
21. निम्न में से आंध्रप्रदेश की राजधानी है —
(a) विशाखापट्नम
(b) अमरावती
(c) विजयावाड़ा
(d) हैदराबाद
22. सऊदी अरब की मुद्रा क्या है ?
(a) दिनार
(b) लीरा
(c) रियाल
(d) इनमें से कोई नहीं
23. वेदों में सबसे पुराना वेद है :
(a) ऋगवेद
(b) अथर्ववेद
(c) सामवेद
(d) यजुर्वेद
24. पंडित शिवकुमार शर्मा का संबंध किस वाद्य यंत्र से है ?
(a) तबला
(b) सितार
(c) सरोद
(d) संतूर
25. लोक सभा का सदस्य होने के लिए न्यूनतम आयु क्या है ?
(a) 21 वर्ष
(b) 25 वर्ष
(c) 30 वर्ष
(d) इनमें से कोई नहीं
26. 6500 रूपये को गोतम, प्रदीप और गोपाल को 6 : 4 : 3 के अनुपात में बॉटने पर गोपाल का भाग है –
(a) 3000रूपये
(b) 2000 रूपये
(c) 1500 रूपये
(d) 1000 रूपये
27. एक शहर की जनसंख्या प्रतिवर्ष 10% बढ़ती है। यदि वर्तमान में जनसंख्या 10,890 है, ता वर्ष पहले की जनसंख्या ज्ञात करों ?
(a) 13177
(b) 9000
(c) 13444
(d) 8821
28. कमरा 20 मीटर लम्बा तथा 15 मीटर चौड़ा है। यदि कमरे की वायु का आयतन 3000 घनमीटर है, तो कमरे की ऊँचाई है –
(a) 10 मीटर
(b) 15 मीटर
(c) 30 मीटर
(d) 42.5 मीटर
29.एक व्रत की परिधी 88 सेमी. है, तो वृत का क्षेत्रफल है –
(a) 154 वर्ग सेमी.
(b) 462वर्ग सेमी.
(c) 616 वर्ग सेमी.
(d) 712 वर्ग सेमी.
army clerk science objective question mock test 2022
30. प्रथम चार विषम संख्याओं का औसत है –
(a) 4
(b) 8
(c) 5
(d) 2.5
31.समीकरण x + 2x -35 = 0 के मूल हैं –
(a) 6 व 7
(b) -5 व-7
(c) -5 व7
(d) 5 व-7
32. यदि 2x +3y = 12 तथा 3x-2y= 5, तो x और ) का मान क्रमशः है.
(a) 2 व 3
(b) 2 व-3
(c) 3 व-2
(d) 3 व2
33. समीकरण :—6x + 2 = 0 के मूलों का योग है –
(a) -6
(b) -2
(c) 2
(d) 6
34. एक छड़ी की लम्बाई बताओ जबकि उसकी परछाई 1 मीटर लम्बी एवं छड़ी के ऊपरी सिरे का उन्नयन कोण 60° है?
(a) 1/√3 मी
(b) 1/3 + मी.
(c) √3 मी
(d) 3
35. यदि tang_cos9°+sin 9° cos9° – sin9° 10 तो 0 का मान है –
(a) 90
(b) 18°
(c) 36°
(d) 54°
36. रक्त में हीमोग्लोबिन की कमी किस तत्व की कमी के कारण होती है –
(a) आयरन
(b) कैल्श्यिम
(c) विटामिन A
(d) विटामिन C
37. यांत्रिक ऊर्जा को बदला जा सकता है –
(a) प्रकाश ऊर्जा में
(b) विद्युत ऊर्जा में
(c) उष्मा ऊर्जा में
(d) इन सभी में
38. विद्युत धारा का मात्रक है ।
(a) एम्पीयर
(b) वोल्ट
(c) हेनरी
(d) टेसला
39. गुलाब को हरे प्रकाश में रखने पर कैसा नजर आएगा –
(a) पीला
(b) बैंगनी
(c) काला
(d) हरा
40. निम्न में कौन सा विद्युत का सबसे अच्छा सुचालक है. –
(a) ग्रेफाइट
(b) तांबा
(c) चांदी
(d) सोना
41. जब कमानी को दबाया जाता है तो कौन सी ऊर्जा संग्रहित होती है –
(a) गतिज ऊर्जा
(b) स्थितिज ऊर्जा
(c) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
42. पानी है –
(a) यौगिक
(b) मिश्रण
(c) तत्व
(d) इनमें से कोई नहीं
43. सूर्य का प्रकाश पृथ्वी तक कैसे पहुँचता है –
(a) विकिरण द्वारा
(b) संवहन द्वारा
(c) चालन द्वारा
(d) तीनों द्वारा
44. विद्युत आवेश का मात्रक है –
(a) कूलाम
(b) टेसला
(c) ऐम्पीयर
(d) कूलाम/सै.
45. ग्रीन हाउस प्रभाव में कौन सी गैस होती है –
(a) CO,
(b) NHÀ
(c) HCl
(d) CO
46. इन्सुलिन का टीका किस रोग के लिए लगाया जाता है
(a) खसरा
(b) बुखार
(c) टाइफाइड
(d) मधुमेह
47. विद्युत घण्टी किस सिद्धांत पर कार्य करती है –
(a) विद्युत चुम्बकीय सिद्धांत पर
(b) विद्युत ऊर्जा के सिद्धांत पर
(c) अन्योन्य प्रेरण के सिद्धांत पर
(d) विद्युत चम्बकीय प्रेरण पर
Indian army science objective question 2022
Indian Army question answer 2022