Indian army clerk gd objective question army clerk objective question 2022 army clerk science question army clerk question paper army clerk gd question paper 2022 army gd exam paper
1. प्राकृतिक रबर किसका एक बहुलक है?
(a) इथिलीन का
(b) एसीटिलीन का
(c) विनाइल क्लोराइड का ।
(d) आइसोप्रीन का
2. लोहे का निष्कर्षण किस अयस्क से होता ।
(a) बॉक्साइट
(b) सिनेबार
(c) कैलेमाइन
(d) हेमेटाइट
3. भारी जल एक प्रकार का
(a) शीतलक है
(b) मन्दक है
(c) अयस्क है
(d) ईंधन है ।
4. कार्बन मोनोऑक्साइड तथा नाइट्रोजन गैस के गैसीय मिश्रण को क्या कहते हैं?
(a) कोल गैस म
(b) जल गैस
(c) प्रोडयूसर गैस
(d) प्राकृतिक गैस ।
5. निम्नलिखित में से कौन-सी गैस वायु को सबसे अधिक प्रदूषित करती है?
(a) कार्बन डाइऑक्साइड
(b) कार्बन मोनोऑक्साइड
(c) सल्फर डाइऑक्साइड
(d) हाइड्रोकार्बन
6. वायुयानों के टायरों में भरने में निम्न में से किस गैस का प्रयोग किया जाता है?
(a) हाइड्रोजन
(b) हीलियम
(c) नाइट्रोजन
(d) नियॉन
7. निम्नलिखित में से कौन विस्फोटक नहीं
(a) ट्राइ-नाइट्रो टॉलूईन
(b) ट्राइ-नाइट्रो ग्लिसरीन
(c) साइक्लो ट्राइमेथिलीन ट्राइ नाइट्रैमीन
(d) नाइट्रो क्लोरोफार्म
8. जीवन शक्ति के सिद्धान्त (Vital force theory) का प्रतिपादन किस रसायनज्ञ ने किया?
(a) बर्जीलियस
(b) वोहर
(c) कोल्बे
(d) बर्थेलोट
9. CHSOH, निम्नलिखित में से किसका रासायनिक सूत्र है?
(a) इथाइल एल्कोहॉल
(b) क्लोरोफिल
(c) सिरका
(d) शक्कर
10. मोनाजाइट किसका अयस्क है?
(a) जर्कोनियम
(b) थोरियम
(c) टाइटेनियम
(d) लोहा
11. मानव रक्त का pH मान कितना होता है?
(a) 5.4
(b) 6.2
(c) 7.4
(d) 8.7
12. सबसे हल्की धातु कौन-सी है?
(a) मैग्नीशियम
(b) एल्युमीनियम
(c) प्लेटिनम
(d) लीथियम
13. एल० पी० जी० (L.P.G.) में मुख्यतः क्या होती है?
(a) मीथेन, इथेन व हेक्सेन
(b) मीथेन, इथेन व नोनेन
(c) मीथेन, प्रोपेन व ब्यूटेन
(d) इथेन, ब्यूटेन व हेक्सेन
14. अक्रिय गैसों की खोज करने का श्रेय किसे प्राप्त है?
(a) प्रीस्टले को
(b) रैम्जे को
(c) शीले को
(d) कैवेन्डिश को
15. इस्पात या आयरन की वस्तु में जिंक की पतली परत के लेपन का नाम क्या है?
(a) तप्त निमज्जन करना
(b) कलई करना
(c) यशद् लेपन
(d) विद्युत् लेपन
16. प्राकृतिक रबड़ का वल्कनीकरण करने के लिए कौन-सी विधि प्रयुक्त होती है?
(a) गन्धक के साथ गर्म करना
(b) कार्बन ब्लैक के साथ गर्म करना
(c) क्लोरीन गैस मिलाना
(d) डाइफेनिलऐमीन मिलाना
17. लोहे पर जंग लगना निम्न में से किसका एक उदाहरण है?
(a) ऑक्सीकरण
(b) अवकरण
(c) बहुलीकरण
(d) जस्तीकरण
18. सभी जैव यौगिकों का अनिवार्य मूल तत्त्व कौन-सा है?
(a) नाइट्रोजन
(b) ऑक्सीजन
(c) कार्बन
(d) गन्धक
19. रेडियो कार्बन डेटिंग से किसका निर्धारण होता है?
(a) मानव की आयु
(b) जीवाश्म की आयु
(c) मानव शरीर की बीमारी
(d) धातुओं की शुद्धता
army clerk gd question paper 2022
20. बैकेलाइट (Bakelite) का औद्योगिक उत्पादन किनके बीच रासायनिक प्रतिक्रिया के फलस्वरूप होता है?
(a) क्लोरोप्रेन एवं नोप्रेन
(b) यूरिया एवं फॉर्मल्डिहाइड
(c) फिनॉल एवं फॉर्मल्डिहाइड
(d) इथिलीन ग्लाइकॉल एवं थैलिक अम्ल
21. भूरा कोयला (Brown Coal) के नाम निम्न में से कौन-सा जाना जाता है?
(a) पीट
(b) लिग्नाइट
(c) बिटुमिनस
(d) एन्थ्रासाइट
22. रसायन विज्ञान के क्षेत्र में सर्वप्रथम हो पुरस्कार. किसको प्रदान किया गया?
(a) अल्फ्रेड नोबेल को
(b) जॉन डाल्टन को
(c) लॉर्ड रिथ को
(d) जे० एच० वाण्टहॉफ को
23. निम्नलिखित में से कौन शुष्क धुलाई (Dry cleaning) के काम आता है?
(a) बैंजीन
(b) नाइट्रोबैंजीन
(c) क्लोरोबैंजीन
(d) हाइड्रोक्सिबैंजीन
24. डायनामाइट बनाने में किस द्रव का प्रयोग किया जाता है?
(a) नाइट्रो ग्लिसरीन
(b) ओलिक अम्ल
(c) लैक्टिक अम्ल
(d) मैलोइक अम्ल
25. न्यूट्रॉन की खोज किसने की थी?
(a) चैडविक ने
(b) रदरफोर्ड ने
(c) नील्स बोर ने
(d) न्यूटन ने ।
26. पृथ्वी की आयु का आकलन किया जाता है
(a) यूरेनियम डेटिंग से
(b) कार्बन डेटिंग से
(c) परमाणु घड़ी से
(d) जैविक घड़ी से
27. डॉक्टरों द्वारा एनस्थीसिया के रूप में प्रयोग होने वाली हास्य गैस (Laughing gas) है
(a) नाइट्रोजन
(b) नाइट्रोजन ऑक्साइड
(c) नाइट्रस ऑक्साइड
(d) नाइट्रोजन डाइऑक्साइड
28. किसी यौगिक का मलानपाती सूत्र CH2O एवं अणु भार 60 है। इस यौगिक का अणु सूत्र क्या होगा?
(a) CH40
(b) CH402
(c) CH2O
(d) CHAO2
29. निम्नलिखित में से किसमें ऋणात्मक आवर होता है?
(a) अल्फा किरण
(b) बीटा किरण
(c) गामा किरण
(d) एक्स किरण
30. रेडियोसक्रियता (Radioactivity) की खोज किस वैज्ञानिक ने सर्वप्रथम की?
(a) मैडम क्यूरी
(b) आइरीन क्यूरा
(c) हेनरी बेकुरल
(d) रदरफोड
31. ऐसे कार्बनिक यौगिक जिनके अणु सूत्र (Molecular formula) समान होते हैं परन्तु संरचनात्मक सूत्र भिन्न-भिन्न होते हैं क्या कहलाते हैं?
(a) समस्थानिक
(b) समभारिक
(c) समावयवी
(d) अपरूप
32. निम्न में से कौन सामान्य ताप पर द्रव है?
(a) सीसा
(b) पारा
(c) निकेल
(d) टिन
33 .इथिलीन के बहुलीकरण के फलस्वरूप जो प्लास्टिक प्राप्त होता है, वह है
(a) टेफ्लॉन
(b) बैकेलाइट
(c) नाइलॉन
(d) पॉलीथीन
34. शीतप्रधान देशों में ऑटोमोबाइल्स के रेडियेटर्स में एण्टीफ्रिज (Antifreeze) मिश्रण का इस्तेमाल किया जाता है। इस मिश्रण में क्या-क्या होता है?
(a) पानी और इथाइल एल्कोहॉल
(b) पानी और ग्लिसरॉल
(c) पानी और इथिलीन ग्लाइकॉल
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
35. प्रोटॉन की खोज किसने की?
(a) रदरफोर्ड ने
(b) चैडविक ने
(c) थॉमसन ने
(d) गोल्डस्टीन ने
36. अयस्क से चुम्बकीय अशुद्धियों को दूर करने के लिए प्रयुक्त की जाने वाली विधि है
(a) गुरुत्व पृथक्करण विधि –
(b) चुम्बकीय पृथक्करण विधि
(c) फेन प्लवन विधि
(d) निक्षालन विधि
37. यूरिया उर्वरक में नाइट्रोजन किस रूप में होता है?
(a) नाइट्रेट
(b) नाइट्राइट
(c) अमोनियम
(d) एमाइड
38. खाना बनाने में प्रयोग की जाने वाली गैस मुख्यतः है
(a) कार्बन डाइऑक्साइड
(b) कार्बन मोनोऑक्साइड
(c) मीथेन
(d) नाइट्रोजन व ऑक्सीजन का मिश्रण
39. एसीटिलीन (Acetylene) का मूलानुपाती सूत्र क्या है?
(a) CH
(b) CH2
(c) CHA
(d) C2H2
army clerk science objective question
40. निम्नलिखित में से किसमें कार्बन नहीं है ?
(a) हीरा
(b) ग्रेफाइट
(c) कोयला
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
41. निम्न में से कौन-सी सबसे भारी धातु है?
(a) चाँदी
(b) सोना
(c) पारा
(d) ओस्मियम
42. शुद्ध जल का pH कितना होता है?
(a) 6.4
(b) 6.6
(c) 7.0
(d) 7.4
43. सुरक्षा की दृष्टि से खाना पकाने वाली LPG गैस सिलिण्डर में क्या भरकर गैस को गन्धयुक्त बनाया जाता है, ताकि रिसाव की स्थिति में शीघ्र पता चल सके?
(a) ग्लाइकॉल
(b) ग्लिसरॉल
(c) मरकैप्टन
(d) एल्कोहॉल
44. फोटोग्राफी में उपयोगी तत्त्व कौन-सा है?
(a) सिल्वर नाइट्रेट
(b) सिल्वर ब्रोमाइड
(c) सल्फ्यूरिक अम्ल
(d) साइट्रिक अम्ल
45. ऐरोमैटिक यौगिकों का जन्मदाता किसे कहा जाता है?
(a) मीथेन
(b) बैंजीन
(c) फिनॉल
(d) ऐनिलीन
46. संचायक बैटरियों में निम्नलिखित में से कौन-सी धातु का प्रयोग किया जाता है?
(a) ताँबा
(b) सीसा –
(c) एल्युमीनियम
(d) जस्ता
47. अति मुलायम खनिज ‘टाल्क’ (सोप स्टोन) मुख्यतः है
(a) मैंगनीज सिलिकेट
(b) सोडियम सिलिकेट
(c) सोडियम फॉस्फेट
(d) मैग्नीशियम सिलिकेट
48. पॉजीट्रान किसका प्रतिकण (Anti particle) है?
(a) इलेक्ट्रॉन का
(b) प्रोटॉन का
(c) न्यूट्रॉन का
(d) मेसॉन का
49. ऊष्माक्षेपी प्रतिक्रिया में
(a) ऊष्मा का अवशोषण होता है।
(b) ऊष्मा मुक्त होती है
(c) ऊष्मा परिवर्तन नहीं होता है ।
(d) ताप स्थिर रहता है
50. मानव गुर्दे (Kidney) में बनने वाली पथरी निम्न में से किसकी बनी होती है?
(a) कैल्सियम ऑक्जैलेट की
(b) सोडियम एसीटेट की
(c) मैग्नीशियम सल्फेट की
(d) कैल्सियम की
Indian army science question paper
Indian army gd clerk question paper 2022