social science objective question 2023
Social science Objective

class 10th civics ( लोकतंत्र के परिणाम ) objective questions 2023 JAC Board, social science objective question 2023, JAC Board social science Model Paper 2023

Class 10th civics ( लोकतंत्र के परिणाम ) objective questions 2023 JAC Board, social science objective question 2023, JAC Board social science Model Paper 2023, JAC Board civics class10th objective question, 10th civics ( लोकतंत्र के परिणाम ) MCQ objective questions JAC, JAC model question paper 2023, JAC model set 2023 class 10, previous year question paper of JAC board class 10 pdf, Jharkhand Board social science previous year question class 10th, previous 10-year question paper of class 10 jac board, class 10th online test Jarkhand board, Social Science class 10th online test in Hindi, सामाजिक विज्ञान ऑनलाइन टेस्ट

JAC Board Matric Exam 2023  Join WhatsApp Group 

1.हाँ! असम्मानित लोकतंत्र, मैं तुझे प्यार करता हूँ।’ यह कथन किसका है?

(a) एडवर्ड कारपेंटर
(b) अब्राहम लिंकन
(c) बाबा साहब अम्बेदकर
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer = 【A】

2. लोकतंत्र को सर्वोत्तम शासन कहते हैं?

(a) बहुसंख्यकों का शासन
(b) राष्ट्रीय भावना का अभाव
(c) जनमत पर आघृत
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer = 【C】

3. लोकतांत्रिक व्यवस्थाओं के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही है? लोकतांत्रिक व्यवस्थाओं ने सफलतापूर्वक

(a) राजनीतिक असमानता के विचार को समाप्त कर दिया है।
(b) लोगों के बीच टकरात को समाप्त कर दिया है।
(c) लोगों के बीच असमानताओं को समाप्त कर दिया है।
(d) इनमें से कोई नहीं।

Answer = 【A】

4. लोकतंत्र की उपलब्धियों में सबसे अधिक सहायक निम्नांकित में से कौन है?

(a) विषमता
(b) विकास
(c) अशिक्षा
(d) गरीबी

Answer = 【B】

5. भारतीय लोकतंत्र में कौन-सी बात देखने को नहीं मिलती है?

(a) स्वतंत्र न्यायापालिका
(b) निष्पक्ष चुनाव
(c) कानून के समक्ष समानता
(d) बहुसंख्यकों का शासन

Answer = 【D】

6. लोकतंत्र से संबंधित निम्न कथनों में से कौन-सा कथन सही नहीं है?

(a) व्यक्ति की गरिमा के मार्ग में अवरोध उत्पन्न करता है।
(b) सामाजिक संघर्षों को टालने-संभालने का तरीका देता है।
(c) गलतियों को सुधारने की गुंजाइश होती है।
(d) नागरिकों में समानता को बढ़ावा देती है।

Answer = 【A】

7. भारत में किस प्रकार के लोकतंत्र की व्यवस्था है?

(a) प्रत्यक्ष
(b) अप्रत्यक्ष है
(c) प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer = 【B】

8. लोकतंत्र के परिणामों के संदर्भ में सही कथन कौन-सा है?

(a) लोकतंत्र में किसी तरह के टकराव की संभावना नहीं रहती
(b) गरीब देशों के आर्थिक विकास के लिए तानाशाही चाहिए।
(c) लोकतंत्र अपने नागरिकों के बीच आर्थिक समानतो समाप्त करने में पूर्ण रूपेण असमर्थ है।
(d) लोकतंत्र विविधताओं में सामंजस्य लाने में सक्षम है।

Answer = 【D】

9.”लोकतंत्र जनता का, जनता के द्वारा और जनता के लिए शासन है’ यह कथन किसका है?

(a) अब्राहम लिंकन का
(b) अरस्तु का
(c) चाणक्य का
(d) जॉर्ज वाशिंगटन का

Answer = 【A】

10. लोकतांत्रिक शासन-व्यवस्था की राजनीतिक और सामाजिक असमानताओं के संदर्भ में सही कथन कौन है?

(a) लोकतंत्र में सामाजिक असमानता को बहुत हद तक दूर करने की क्षमता रहती है।
(b) अलोकतांत्रिक शासन-व्यवस्थाएँ राजनीतिक और सामाजिक असमानता दूर करने की दृष्टि से लोकतंत्र से अधिक लोकप्रिय है।
(c) लोकतंत्र में आर्थिक विकास होने पर आर्थिक असमानता दूर हो ही जाती है।
(d) अलोकतांत्रिक शासन-व्यवस्था में आर्थिक असमानता होती

Answer = 【A】

11. लोकतंत्र के मूल्यांकन की दृष्टि से निम्नलिखित बातों में से कौन-सी एक बात लोकतांत्रिक व्यवस्था के अनुकूल नहीं है?

(a) विधि के समक्ष समानता
(b) स्वतंत्र एवं निष्पक्ष निर्वाचन
(c) व्यक्ति की समानता
(d) बहुसंख्यकों का शासन

Answer = 【D】

12. लोकतांत्रिक शासन-व्यवस्था के संदर्भ में कौन-सा कथन सही है?

(a) निर्णय लेने में देर, परन्तु सही निर्णय लेने की संभावना
(b) सामाजिक असमानता का अंत
(c) लोगों के बीच टकराव का अभाव
(d) आर्थिक असमानता का अभाव

Answer = 【A】

13. भारतीय लोकताको प्रति लोगों की है

(a) आस्था
(b) अनास्था
(c) अविश्वास
(d) सभी गलत है

Answer = 【A】

14. लोकतंत्र में सरकार जनता से उरती , क्योंकि जनता उसे

(a) स्वीकार लेगी
(b) गद्दी पर पुनः बैठा देगी
(c) नकार देगी
(d) उपर्युक्त तीनों

Answer = 【C】

15. लोकतंत्र में निर्णय लिया जाता है

(a) विधायिका की स्वीकृति से।
(b) पंचायत समिति की स्वीकृति से।
(c) पंचायत की स्वीकृति से।
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं।

Answer = 【A】

16. लोकतांत्रिक कहलाने में होता है

(a) गर्व होने का अनुभव
(b) पंगु होने का अनुभव
(c) हीन भावना का अहसास करा
(d) निम्नांकित में से कोई नहीं

Answer = 【A】

17. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही नहीं है? एक लोकतांत्रिक व्यवस्था से यह आशा की जाती है, कि

(a) सामाजिक विविधताओं में सामंजस्य स्थापित करेगी
(b) नागरिकों की गरिमा की वृद्धि में यह अन्य शासन व्यवस्थाओं से काफी पीछे है।
(c) नागरिकों की स्वतंत्रता की वृद्धि में किसी अन्य व्यवस्था से आगे है।
(d) यह आर्थिक असमानता को कम करेगी।

Answer = 【B】

18. भारत में चुनाव का सर्वोच्च अधिकारी कौन होता है?

(a) निर्वाचन आयुक्त
(b) मुख्य निर्वाचन आयुक्त
(c) राष्ट्रपति
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer = 【B】

19. लोकतांत्रिक व्यवस्था में होती है

(a) आर्थिक खुशहाली
(b) आर्थिक बदहाली
(c) आर्थिक मंदी
(d) आर्थिक गिरावट

Answer = 【A】

20. लोकतंत्र करता है, विभिन्नताओं का

(a) सम्मान
(b) अपमान
(c) निरादर
(d) उपर्युक्त तीनों

Answer = 【A】

Read More: 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.