Class 10th Circle ( वृत्त ) MCQ Question 2023 in Hindi Jharkhand Board, 10 circle question in Hindi 2023 jac board pdf, math 10 Class objective question pdf, 10 Class math objective question pdf JAC Board, 10th math objective question in Hindi, Math objective question class 10 JAC Board, JAC Board math objective question class 10, JAC Board Circle 10th class objective questions in Hindi pdf, JAC Board 10th circle objective question 2023, 10th circle MCQ objective question 2023 PDF in Hindi Download,
![]() ![]() |
Class 10th Circle ( वृत्त ) MCQ Question 2023 in Hindi Jharkhand Board
1. बाह्य से वृत्त खींची गई स्पर्श रेखाओं की लम्बाई होगी
(a) असमान
(b) समान
(c) दुगुनी
(d) आधा
Answer =【B】 |
2. वह रेखा जो वृत्त से एक और केवल एक ही बिन्दु पर मिलता है, कहलाती है
(a) त्रिज्या
(b) छेदक रेखा
(c) स्पर्श रेखा
(d) इनमें कोई नहीं
Answer =【C】 |
3. किसी बाह्य बिन्दु से वृत्त पर खींची गई दोनों स्पर्श रेखाएँ होती है
(a) समान
(b) एक-दूसरे की दुगुनी
(c) एक-दूसरे की तिगुनी
(d) इनमें कोई नहीं
Answer =【A】 |
4. किसी वृत्त की त्रिज्या 5 सेमी है और वृत्त के बाहर किसी बिन्दु से उस पर खींची गयी स्पर्श रेखा की लम्बाई 12 सेमी है, तो वृत्त के केन्द्र से उस बिन्दु की दूरी होगी।
(a) 17 सेमी
(b) 15 सेमी
(c) 13 सेमी
(d) 10 सेमी
Answer =【C】 |
5. किसी वृत्त के कन्द्र से 13 सेमी दूर स्थित बिन्दु से वृत्त पर स्पर्शी खींची गयी है। यदि स्पर्शी की लम्बाई 12 सेमी है, तो वृत्त की त्रिज्या होगी
(a) 7 सेमी
(b) 6 सेमी
(c) 1 सेमी
(d) 5 सेमी
Answer =【D】 |
6. किसी वृत्त की जीवा की लंबाई वृत्त की त्रिज्या के बराबर हो, तो जीवा द्वारा केंद्र पर बनाय गया कोण होगा
(a) 90°
(b) 60°
(c) 30°
(d) 120°
Answer =【B】 |
7. चक्रीय चतुर्भुज के सम्मुख कोणों का योग होता है
(a) 360°
(b) 90°
(c) 180°
(d) 120°
Answer =【C】 |
8. 4 सेमी त्रिज्या वाले वृत्त की दो समांतर स्पर्शरेखाओं के बीच की दूरी होगी।
(a) 6 cm
(b) 8cm
(c) 4cm
(d) 2 cm
Answer =【B】 |
9. दो वृत्तों केन्द्र एक-दूसरे से 10 cm की दूरी पर हैं। यदि वृत्तों की त्रिज्याएँ 5 cm और 3 cm हों, तो वृत्तों की उभयनिष्ठ स्पर्शरेखाओं की संख्या =
(a) 2
(b) 3
(c) 4
(d) 5
Answer =【C】 |
10. दो वृत्त एक-दूसरे को बाह्यतः स्पर्श करते हैं। यदि उनकी त्रिज्याएँ r1 सेमी और r2 सेमी हों, तो उनके केन्द्रों के बीच की दूरी होगी।
(a) (r1+r2) सेमी
(b) (r1-r2) सेमी
(c) r1 सेमी
(d) (r2 -r1) सेमी
Answer =【A】 |
11. दो वृत्त जिनकी त्रिज्याएँ क्रमशः 10 सेमी और 4 सेमी हैं। एक-दूसरे को अन्तः स्पर्श करती हैं। उनके केन्द्रों के बीच की दूरी होगी।
(a) 14 सेमी
(b) 6 सेमी
(c) 7 सेमी
(d) 3 सेमी
Answer =【B】 |
12. दो वृत्तों की त्रिज्याएँ क्रमशः 6.0 सेमी तथा 3.0 सेमी हैं। वे ‘एक-दूसरे को अन्तःस्पर्श करते हैं। इनके केन्द्रों के बीच की दूरी होगी।
(a) 2 सेमी
(b) 3 सेमी
(c) 4.5 सेमी
(d) 1.5 सेमी.
Answer =【B】 |
13. वृत्त के किसी बिन्दु पर खींची गई स्पर्श रेखा तथा स्पर्श बिन्दु से होकर जाने वाली त्रिज्या के बीच बना कोण होता है
(a) 30°
(b) 45°
(c) 60°
(d) 90°
Answer =【D】 |
[adinserter name=”Block 10″]
14. दी गई आकृति में ∠ABC=
(a) 105°
(b) 115°
(c) 125°
(d) 120°
Answer =【A】 |
15. वृत्त की सबसे बड़ी जीवा होती है
(a) चाप
(b) चापकर्ण
(c) व्यास
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer =【C】 |
16. कोई वृत्त एक चतुर्भुज की सभी भुजाओं को स्पर्श करता है जहाँ AB=6 cm, BC=7 cm, CD=4cm तो AD = ?
(a) 2 cm
(b) 3 cm
(c) 4cm
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer =【B】 |
17. चित्र में, AB=7 cm, PB =3 cm, PD=4cm तो DC =
(a) 2.5 cm
(b) 3.5 cm
(c) 5 cm
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer =【B】 |
18. चित्र में, PT एक स्पर्श रेखा है तथा PA= 4 cm, AB = 5 cm, PT=
(a) 4cm
(b) 8 cm
(c) 10 cm
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer =【B】 |
19. बिन्दु Q से किसी वृत्त की स्पर्श रेखा की लम्बाई 24 सेमी है और केन्द्र से Q की दूरी 25 सेमी है। वृत्त की त्रिज्या है
(a) 7 सेमी
(b) 12 सेमी
(c) 15 सेमी
(d) 24.5 सेमी
Answer =【A】 |
20. वृत्त का केन्द्र 0 है। बिन्दु Pसे खींची गई दो स्पर्श रेखाएँ PA और PB एक-दूसरे से 80° के कोण पर झुकी हैं, तो LPOA का मान है
(a) 50°
(b) 60°
(c) 70°
(d) 80°
Answer =【A】 |
21. यदि समानान्तर चतुभुर्ज की सभी भुजाएँ एक वृत्त को स्पर्श करें, तो वह समान्तर चतुर्भुज होगा
(a) आयत
(b) वर्ग
(c) समचतुर्भुज
(d) समलंब चतुर्भुज
Answer =【C】 |
22. अर्द्धवृत्त का कोण होता है
(a) 90°
(b) 180°
(c) 120°
(d) 60°
Answer =【B】 |
23. वृत्त के केन्द्र पर बना कोण होगा
(a) 90°
(b) 180°
(c) 120°
(d) 270°
Answer =【C】 |
24. किसी वृत्त के केन्द्र से 13 सेमी दूरी स्थित बिन्दु P से खींची गयी स्पर्श रेखा की लम्बाई 12 सेमी है, तो वृत्त की त्रिज्या है
(a) 6cm
(b) 12cm
(c) 9cm
(d) 5 cm
Answer =【D】 |
25. एक वृत्त जिसका केन्द्र 0 है पर एक बाह्य बिंदु P से खींची गयी स्पर्श रेखाओं PA और PB एक-दूसरे से 60° के कोण पर झुकी हुई है, तो ∠POA बराबर है
(a) 50°
(b) 60°
(c) 70
(d) 80°
Answer =【A】 |
26. किसी वृत्त के केन्द्र से 5 cm दूर स्थित बिंदु A से वृत्त पर खींची गई स्पर्श रेखा की लंबाई 4cm है, तो वृत्त की त्रिज्या है
(a) 7cm
(b) 6 cm
(c) 3 cm
(d) 4 cm
Answer =【C】 |
27. दो भिन्न त्रिज्याओं वाले वृत्त हमेशा होते हैं
(a) सर्वागसम
(b) समरूपता
(c) सर्वागरसम और समरूप
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer =【B】 |
JAC Board 10th Class MCQ Objective Question in Hindi
S.N | Jharkhand Board Matric Exam 2023 |
1. | Social Science – समाजिक विज्ञान |
2. | Science – विज्ञान |
3. | Mathematics – गणित |
4. | English – इंग्लिश |
5. | Hindi – क्षितिज |
6. | Hindi – कृतिका |
7. | Sanskrit – संस्कृत |