Class 10th Biology ( हमारा पर्यावरण ) MCQ Objective Question 2023
Science

Class 10th Biology ( हमारा पर्यावरण ) MCQ Objective Question 2023 | JAC model paper 2023 class 10 science

Class 10th Biology ( हमारा पर्यावरण ) MCQ Objective Question 2023, JAC model paper 2023 class 10 science, हमारा पर्यावरण ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन 2023, JAC Model question paper 2023 class 10 with answers, JAC MCQ Questions with Answers PDF Class 10, JAC class 10 Biology Questions, Class 10 Biology हमारा पर्यावरण प्रश्न उत्तर,  important questions class 10 JAC board 2023, Science important questions class 10 JAC Board 2023, JAC MCQ questions for class 10, JAC MCQ questions class 10, Biology 10th class objective question pdf download, science objective question 2023, हमारा पर्यावरण प्रश्न उत्तर Class 10, हमारा पर्यावरण Class 10th PDF

www.soldiergyan.com JAC Board Matric Exam 2023  Join WhatsApp Group  www.soldiergyan.com

1. प्राथमिक उपभोक्ता कहलाते हैं।

(a) शाकाहारी
(b) मांसाहारी
(c) सर्वाहारी
(d) अपघटक

Answer =【A】

2. किसी पारिस्थितिक तंत्र में ऊर्जा को ग्रहण करने वाले होते हैं

(a) उत्पादक
(b) उपभोक्ता
(C) अपघटनकर्ता
(d) सूक्ष्मजीव

Answer =【A】

3. ओजोन परत के अवक्षय के लिए मुख्य रूप से कौन जिम्मेवार है?

(a) CO2
(b) SO2
(c) CFC
(d) NO2

Answer =【C】

4. यूरो-II का संबंध है

(a) वायु प्रदूषण से
(b) जल प्रदूषण से
(c) मृदा प्रदूषण से
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer =【A】

5. जैव विविधता का विशिष्ट स्थल है

(a) फसल क्षेत्र
(b) नदी तट
(c) समुद्र तट
(d) वन

Answer =【D】

6. आजोन परत की क्षति का मुख्य कारण क्या है?

(a) क्लोरोफ्लोरोकार्बन (CFCs)
(b) कार्बन
(c) कार्बन मोनोऑक्साइड
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer =【A】

7. मैदानी पारिस्थितिक तंत्र में तृतीयक उपभोक्त है

(a) हरा पौधा
(b) मेंढ़क
(c) ग्रासहॉपर
(d) सर्प

Answer =【D】

8. किसी स्थलीय पारितंत्र में सूर्य की ऊर्जा का कितने प्रतिशत हरे पेड़-पौधों द्वारा अवशोषित किया जाता है?

(a) 5%
(b) 1%
(c) 4%
(d) 10%

Answer =【B】

9. संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम (UNEP) के अंतर्गत विभिन्न राष्ट्रों के बीच यह सर्वानुमति बनी कि CFC के उत्पादन को 1986 के स्थर पर ही सीमित रखा जाए। यह सर्वानुमति किस वर्ष बनी थी?

(a) 1887
(b) 1987
(c) 1952
(d) 1960

Answer =【B】

10. निम्नलिखित में से कौन सर्वाहारी है?

(a) कुत्ता
(b) शेर
(c) लोमड़ी
(d) हिरण

Answer =【A】

11. भोजन का कितना प्रतिशत मात्रा उपभोक्ता के अगले स्तर तक पहुंचाता है?

(a) 20%
(b) 10%
(c) 40%
(d) 30%

Answer =【B】

[adinserter name=”Block 10″] 


12. निम्नलिखित में कौन उत्पादक है?

(a) सर्प
(b) मेढ़क
(c) ग्रासहॉपर
(d) घास

Answer =【D】

13. वन-पारिस्थितिक तंत्र में हिरण होते हैं

(a) उत्पादक
(b) प्राथमिक उपभोक्ता
(c) द्वितीयक उपभोक्ता
(b) तृतीयक उपभोक्ता

Answer =【B】

14. कूड़े-कचरे को एक जगह एकत्र कर उनका वैज्ञानिक तरीके से निपटारा करना कहलाता है

(a) पुनः चक्रण
(b) कचरा-प्रबंधन
(c) जैव आवर्धन
(d) जैव तकनीक

Answer =【B】

15. ओजोन के अणु में ऑक्सीजन के परमाणु की संख्या होती है

(a) 1
(b) 2
(c) 3
(d) 4

Answer =【C】

16. सही आहार श्रृंखला है

(a) चिड़िया → साँप → घास
(b) मछली → घास → गाय
(c) बकरी → घास → हिरण
(d) घास → हिरण → शेर

Answer =【D】

17. निम्नलिखित में कौन एक “भूमिगत जल” का उदाहरण है?

(a) नदी
(b)
(c) तालाब
(d) समुद्र

Answer =【B】

18. निम्न में कौन एक जैविक प्रक्रम द्वारा अपघटित होनेवाला पदार्थ है?

(a) सूखे घास, पत्ते
(b) पॉलीथी, बैग
(c) रबर
(d) प्लैस्टिक

Answer =【A】

19. निम्नांकित में से किसे आप ‘उपभोक्ता’ की श्रेणी में रखेंगे?

(a) हरे पौधे
(b) नील हरित शैवाल
(c) जंगली जानवर
(d) फूल और पत्ते

Answer =【C】

20. निम्नलिखित में से कौन एक जलीय आहार श्रृंखला है?

(a) घास→ बकरी → शेर
(b) शैवाल→ जलीय कीट → मछली
(c) घास → जलीय कीट → मछली→ मनुष्य
(d) घास → मछली → मनुष्य

Answer =【B】

21. निम्नांकित में कौन एक जैव अनिम्नीकरणीय पदार्थ है?

(a) DDT
(b) कागज
(c) वाहित मलजल
(d) इनमें कोई नहीं

Answer =【A】

22. अपघटक का उदाहरण है

(a) कवक
(b) गाय
(c) बाघ
(d) घास

Answer =【A】

23. पारिस्थितिकी तंत्र में ऊर्जा का स्रोत है

(a) वायु
(b) सूर्य-प्रकाश
(c) वर्षा जल
(d) मिट्टी

Answer =【B】

24. हरे पौधे कहलाते हैं

(a) उत्पादक
(b) उपभोक्ता
(c) अपघटक
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer =【A】

झारखंड बोर्ड ( JAC Board )  Class 10th MCQ Question Answer 2023

S.NJharkhand Board Matric Exam 2023
1. Social Science – समाजिक विज्ञान 
2. Science – विज्ञान 
3. Mathematics – गणित   
4.English – इंग्लिश 
5. Hindi – क्षितिज
6. Hindi – कृतिका
7.Sanskrit – संस्कृत   

Leave a Reply

Your email address will not be published.