Class 10 Some Applications of Trigonometry ( त्रिकोणमिति के कुछ अनुप्रयोग ) MCQ Question 2023 JAC Board: class 10th math objective question 2023 pdf download, math objective question class 10, math objective question class 10 JAC Board, JAC Board math objective question class 10 in Hindi, jac 10th math objective question in Hindi, jac class 10 some applications of trigonometry question, Jharkhand Board 10th class maths objective questions pdf, Jharkhand Board 10th class maths objective questions 2023 pdf, JAC Board applications of trigonometry class 10 questions with solutions, Jharkhand Board class 10th Math VVI objective question 2023
![]() ![]() |
Class 10 Some Applications of Trigonometry ( त्रिकोणमिति के कुछ अनुप्रयोग ) MCQ Question 2023 JAC Board
1. किसी वृत्त पर बाह्य बिन्दु से कितनी स्पर्श रेखाएँ खींची जा सकती हैं? अथवा, किसी बाह्य बिन्दु से वृत्त पर …… स्पर्श रेखाएँ खींची जा सकती है |
(A) 2
(B) 4
(C) 5
(D) 6
Answer =【A】 |
2. यदि एक उग्र खंभे की ऊँचाई तथा उसकी भूमि पर छाया की लंबाई समान है, तो सूर्य का उन्नयन कोण है
(A) 0°
(B) 30°
(C) 45°
(D) 60°
Answer =【C】 |
3. 12 cm ऊँचे खंभे की जमीन पर पड़ रही छाया की लंबाई 4/3m है। सूर्य का उन्नयन कोण है
(A) 60°
(B) 45°
(C) 30°
(D) 90°
Answer =【A】 |
4. भूमि से 100m की ऊँचाई तथा 60° के उन्नयन कोण पर उड़ती हुई एक पतंग की डोरी की लंबाई है
(A) 100 m
(B) 100√2m
(C) 200/√3m
(D) 200m
Answer =【C】 |
5. किसी मीनार की ऊंचाई 10 मीटर है जब सूर्य का उन्नयन कोण 45° हो तो मीनार की छाया की लंबाई जमीन पर क्या होगी
(A) 5 m
(B) 8 m
(C) 7 m
(D) 10 m
Answer =【D】 |
6. दो खंभे 13m और 7m हैं। यदि उनके पादों के की दूरी है और समतल जमीन पर ऊर्ध्वाधर खड़े हैं यदि उनके पादो के बीच की दूरी 8 मीटर है तो उनके शेरों के बीच की दूरी है
(A) 9m
(B) 10 m
(c) 11m
(d) 12m
Answer =【B】 |
7. यदि एक उदग्र खम्भे की छाया की लम्बाई खम्भे की लम्बाई के √3 गुना है, तो सूर्य का उन्नयन कोण है
(A) 45°
(B) 30°
(C) 75°
(D) 60°
Answer =【B】 |
8. एक मीनार से 100 m दूर स्थित बिन्दु मीनार का उन्नयन कोण 60° है, तो मीनार की ऊँचाई है
(A) 100/√3
(B) 200/√3
(C) 50√3
(D) 100√3
Answer =【D】 |
9. दो खंभे 6m और 11 m ऊँचे हैं और समतल जमीन पर उर्ध्वाधर खड़े हैं। यदि उनके पादों के बीच की दूरी 12m है, तो उनके सिरों के बीच की दूरी है
(A) 12 m
(B) 10 m
(C) 13m
(D) 14 m
Answer =【C】 |
10. एक 6m ऊँचे वृक्ष की छाया 4 m लम्बी है। उसी समय एक खम्भे की छाया 50m है, तो खम्भे की ऊँचाई (in metre) है
(A) 40
(B) 25
(D) 10
(C) 15
Answer =【B】 |
11. एक 6m ऊँचे खम्भे की पृथ्वी पर छाया 2√3m लम्बी है, तो सूर्य का उन्नयन कोण है
(A) 60°
(B) 45°
(C) 30°
(D) 15°
Answer =【A】 |
12. सूर्य का उन्नयन कोण, जब किसी सीधे खड़े खम्भों की छाया और उसकी ऊँचाई बराबर हो ….. होगा।
(A) 30°
(B) 45°
(C) 60°
(D) 90°
Answer =【B】 |
13. सूर्य का उन्नयन कोण, जब किसी सीधे खड़े खम्भे की छाया और उसकी लम्बाई ( ऊँचाई ) बराबर हो
(A) π/2
(B) π/3
(C) π/4
(D) π/6
Answer =【C】 |
14. यदि h1 तथा h2 ऊँचाई के दो मीनार के पादों को जोड़नेवाली रेखा के मध्य बिंदु पर मीनारों द्वारा क्रमशः 60° तथा 30° का कोण बनता है, तो h1/h2 है
(A) 3:1
(B) 1:2
(C) √3:1
(D) 1:√3
Answer =【A】 |
15. यदि सूरज के किरण का झुकाव 45° से 60° बढ़ता है, तो एक मीनार की छाया की लम्बाई 50m घट जाती है। मीनार की ऊँचाई (in metre) है
(A) 50(√3-1)
(B) 75(3-√3)
(C) 100(√3+1)
(D) 25(3+√3)
Answer =【D】 |
16. एक मीनार के उन्नयन कोण उसके पाद से 21 m की दूरी पर 30° हो तो मीनार की ऊँचाई है
(A) 21m
(B) 7m
(C) 7√3m
(D) 21√3m
Answer =【C】 |
17. एक मीनार की पाद से 50√3m की दूरी पर स्थित एक बिन्दु का उन्नयन कोण 30° है तो मीनार की ऊँचाई ……होगी।
(A) 100m
(B) 50m
(C) 180 m
(D) कोई नहीं
Answer =【B】 |
[adinserter name=”Block 10″]
18. किसी खड़ी छड़ एवं उसकी छाया की लम्बाइयों का अनुपात 1: √3 है तो सूर्य का उन्नयन कोण क्या होगा ?
(A) 45°
(B) 60°
(C) 30°
(D) कोई नहीं
Answer =【C】 |
19. जमीन पर स्थित किसी दो बिन्दु की दूरी क्रमश: a मीटर और b मीटर है जो एक ही क्षैतिज रेखा पर स्थित है। किसी मीनार का उन्नयन कोण 30° और 60° है तो मीनार की ऊँचाई होगी
(A)
(B) √ab
(C) a/b
(D)
Answer =【B】 |
20. एक छड़ की लम्बाई और उसकी छात्रा का अनुपात 1: √3 है, तो सूर्य का उन्नयन कोण होगा।
(A) 40°
(B) 30°
(C) 45°
(D) 60°
Answer =【B】 |
21. उन्नयन कोण और अवनमन कोण सदैव ….. रेखा के साथ होती है।
(A) उर्ध्वाधर
(B) आनत
(C) क्षैतिज
(D) कोई नहीं
Answer =【C】 |
22. यदि किसी ऊर्ध्व खंबे की ऊंचाई किस इच्छा उसकी छाया के बराबर हो जाए तो सूर्य का उन्नयन कोण क्या होगा
(A) 30°
(B) 45°
(C) 60°
(D) कोई नहीं
Answer =【B】 |
23. प्रेक्षक की आँख से मीनार के शिखर को मिलाने वाली रेखा तथा क्षैतिज के बीच के कोण को ………. कोण कहते हैं।
(A) उन्नयन
(B) अवनमन
(C) सरल
(D) कोई नही
Answer =【A】 |
24. दर्शक की आँख से जब कोई वस्तु नीची हो तब क्षैतिज रेखा एवं दृष्टि रेखा के बीच के न्यून कोण को कोण को ….. कोण कहते हैं।
(A) उन्नयन
(B) अवनमन
(C) सरल
(D)
Answer =【B】 |
25. 5 मीटर ऊंचे घर की छाया की लंबाई 5 मीटर ही हो तो सूर्य का उन्नयन कौन है
(A) 90°
(B) 60°
(C) 45°
(D) 30°
Answer =【C】 |
26. यदि एक व्यक्ति की छाया उसकी लम्बाई की √3 गुनी है, तो सूर्य का उन्नयन कोण है
(A) 90°
(B) 60°
(C) 45°
(D) 30°
Answer =【D】 |
27. एक 6m ऊँचे खम्भे के आधार से 6√3 m की दूरी पर स्थित बिन्दु से खम्भे के शीर्ष का उन्नयन कोण है
(A) 30°
(B) 45°
(C) 60°
(D) 90°
Answer =【A】 |
28. एक भवन के शीर्ष का उन्नयन कोण उसके आधार से 15√3m दूरी पर 30° है। भवन की ऊँचाई है
(A) 10m
(B) 15m
(C) 20m
(D) 25 m
Answer =【B】 |
29. 4m ऊँचे भवन के शिखर से देखने पर आधार से 4√3 /3m की दूरी पर स्थित बिन्दु का अवनमन कोण है
(B) 45°
(A) 30°
(C) 60°
(D) 90°
Answer =【C】 |
30. यदि एक वृक्ष की छाया उसकी लम्बाई की 1/√3 गुनी है, तो सूर्य का उन्नयन कोण हैं
(A) 90°
(B) 60°
(C) 45°
(D) 30°
Answer =【B】 |
31. 5m ऊँचे वृक्ष के शीर्ष का उन्नयन कोण उसके पाद-बिन्दु से x m पर 60° है, तो x का मान है
(A) 5/3
(B) 5√3
(C) 5√3/3
(D) 5
Answer =【C】 |
32. एक वृक्ष के शीर्ष से उसके पाद-बिन्दु से 7√3 की दूरी पर स्थित बिन्दु का अवनमन कोण 30° है। वृक्ष की ऊँचाई है
(A) 7 m
(B) 7/√3m
(C) 7/3 m
(D) 7√3/3m
Answer =【A】 |
33. एक वृक्ष के शीर्ष का उन्नयन कोण उसके पाद-बिन्दु से 4√3 m की दूरी पर 60° है। वृक्ष की ऊँचाई है
(A) 4 m
(B) 8m
(C) 10 m
(D) 12 m
Answer =【D】 |
34. उन्नयन कोण और अवनमन कोण …………. होते हैं।
(A) बराबर
(B) बराबर नहीं
(C) कभी (A) व कभी (C)
(D) कोई नहीं
Answer =【A】 |
35. प्रेक्षक की आँख से मीनार के कहते हैं
(A) उर्ध्वाधर रेखा
(B) समतल रेखा
(C) दृष्टि रेखा
(D) तिरछी रेखा
Answer =【C】 |
JAC Board 10th Class MCQ Objective Question in Hindi
S.N | Jharkhand Board Matric Exam 2023 |
1. | Social Science – समाजिक विज्ञान |
2. | Science – विज्ञान |
3. | Mathematics – गणित |
4. | English – इंग्लिश |
5. | Hindi – क्षितिज |
6. | Hindi – कृतिका |
7. | Sanskrit – संस्कृत |