Class 10 civics ( लोकतंत्र की चुनौतियां ) Importat Objective Type Questions in Hindi JAC Board
Social science Objective

Class 10 civics ( लोकतंत्र की चुनौतियां ) MCQ Objective Type Questions JAC Board, Jharkhand Board 10th social science objective question PDF, JAC class 10th online test

Class 10 civics ( लोकतंत्र की चुनौतियां ) MCQ Objective Type Questions JAC Board, Jharkhand Board 10th social science objective question PDF, JAC class 10th online test, JAC class 10th civics online test, JAC class 10th Social Science online test, class 10 social science test in Hindi, Class 10 civics ( लोकतंत्र की चुनौतियां ) Objective Questions JAC Board, jac MCQ questions for class 10, JAC Board social science PDF in Hindi, social science Class 10 PDF in Hindi, social science class 10 jac board pdf download, Jharkhand Board model practice set 2023, Jharkhand Board Class 10th model practice set 2023, model paper 2023 Jharkhand 10th class, model paper 2023 10th class Jharkhand, 

JAC Board Matric Exam 2023  Join WhatsApp Group 

Class 10 civics ( लोकतंत्र की चुनौतियां ) Important Objective Type Questions in Hindi JAC Board

1. निम्नलिखित में से कौन-सी चुनौती लोकतंत्र से संबंधित नहीं

(a) लोकतंत्र में सुदृढ़ आधार पर आधार करना
(b) गैर-लोकतांत्रिक राज्यों में लोकतंत्र की स्थापना के लिए आधार तैयार करना
(c) लोकतांत्रिक मूल्यों के विस्तार को चुनौती
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Answer = 【D】

2. किस बात से यह परिलक्षित होता है कि बिहार में लोकतंत्र की जड़ें गहरी हैं?

(a) वैशाली का लिच्छवी गणतंत्र
(b) नालन्दा का प्राचीन विश्वविद्यालय
(c) भागलपुर का विक्रमशिला विश्वविद्याल
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Answer = 【A】

3. लोकतंत्र के मार्ग की सबसे बड़ी बाधा क्या है?

(a) अशिक्षा
(b) राजनीतिक जागृति
(c) लोकतंत्र में आस्था
(d) सामाजिक समानता

Answer = 【A】

4. लोकतंत्र के सामने सबसे बड़ी चुनौती क्या है?

(a) लोकतंत्र को सशक्त बनाना
(b) गरीबी दूर करना
(c) उच्च शिक्षा की व्यवस्था करना
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer = 【A】

5. निम्नलिखित में से किस देश में जल-संघर्ष एक मुद्दा बनकर . उभरा था?

(a) फ्रांस
(b) जर्मनी
(c) बोलिबिया
(d) पाकिस्तान

Answer = 【C】

6. ब्रिटेन में किस वर्ष सार्वजनिक वयस्क मताधिकार को मान्यता मिली?

(a) 1925 ई० में
(b) 1926 ई० में
(c) 1927 ई० में
(d) 1928 ई० में

Answer = 【D】

7. भारतीय लोकतंत्र की कमजोरियों को दूर करने के लिए सर्वश्रेष्ठ उपाय क्या है?

(a) मीडिया पर नियंत्रण
(b) सुधारात्मक कानूनों का निर्माण
(c) बूथ छापामारी
(d) आर्थिक असमानता

Answer = 【B】

8. आधुनिक युग में प्रत्यक्ष लोकतंत्र कहाँ है?

(a) संयुक्त राज्य अमेरिका में
(b) जर्मनी में
(c) फ्रांस में
(d) स्विट्जरलैण्ड में

Answer = 【D】

9. लोकतांत्रिक व्यवस्था में सत्ता के विकेन्द्रीकरण की दृष्टि से कौन-सा संवैधानिक संशोधन महत्त्वपूर्ण रहा है?

(a) 40वाँ संशोधन
(b) 42वाँ संशोधन
(c) 73वाँ तथा 74वाँ संशोधन
(d) 87वाँ संशोधन

Answer = 【C】

10. लिच्छवी गपातंत्र भारत के किस राज्य में अवस्थित था?

(a) बिहार
(b) उड़ीसा
(c) झारखण्ड
(d) उत्तराखण्ड

Answer = 【A】

11. प्रजातंत्र की सफलता तभी सम्भव है, जब स्थानीय सरकारें होंगी

(a) मजबूत
(b) सामान्य
(c) कमजोर
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Answer = 【A】

12.’लोकतंत्र जनता का, जनता के द्वारा तथा जनता के लिए शासन है’ यह कथन किसका है?

(a) अरस्तू
(b) अब्राहम लिंकन
(c) रूसो
(d) ग्रीन

Answer = 【B】

13. नए विश्व जनवसंख्या सर्वेक्षण के आधार पर भारतवर्ष में मतदाताओं की संख्या कितनी है?

(a) 90 करोड़
(b) 71 करोड़
(c) 75 करोड़
(d) 95 करोड़

Answer = 【B】

14. क्षेत्रवाद की भावना का एक कुपरिणाम है

(a) अपने क्षेत्र से लगाव
(b) राष्ट्रहित
(c) राष्ट्रीय एकता
(d) अलगाववाद

Answer = 【D】

15. लोकतंत्र की सफलता निर्भर करती है

(a) नागरिकों की उदासीनता पर
(b) नागरिकों की गैर-कानूनी कार्रवाई पर
(c) नागरिकों की विवेकपूर्ण सहभागिता पर
(d) नागरिकों द्वारा अपनी जाति के हितों की रक्षा पर

Answer = 【C】

16. जनता में पंचायती राज संस्थाओं में महिलाओं के लिए कितनी सीटें आरक्षित हैं?

(a) 50 प्रतिशत
(b) 25 प्रतिशत
(c) 33 प्रतिशत
(d) कोई नहीं

Answer =【D】

17. सूचना के अधिकार से लोग होते हैं

(a) क्रान्तिकारी
(b) उग्रवादी
(c) शान्तिवादी
(d) जागरूक

Answer = 【D】

18. जनरल पिनोशे की सरकार का सम्बंध किससे है?

(a) चिली
(b) पोलैण्ड
(c) घाना
(d) इराक

Answer = 【A】

19. मोरालेज कहाँ के प्रधानमंत्री बने?

(a) नेपाल के
(b) बोलिविया के
(c) घाना के
(d) चीन के

Answer = 【B】

20. लोकसभा में निर्वाचन हेतु कुल सीटों की संख्या है

(a) 542
(b) 544
(c) 543
(d) 545

Answer = 【C】

21. 15वीं लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को प्राप्त सीटों की संख्या थी

(a) 201
(b) 203
(c) 202
(d) 204

Answer = 【C】

22. संसद में महिलाओं को कितना प्रतिशत आरक्षण देने का प्रस्ताव है?

(a) 33 प्रतिशत
(b) 30 प्रतिशत
(c) 32 प्रतिशत
(d) 31 प्रतिशत

Answer = 【A】

23. बिहार विधान सभा का पिछला चुनावी वर्ष है

(a) 2015
(b) 2008
(c) 2009
(d) 2007

Answer = 【A】

24. श्रीलंका में संघर्ष है

(a) उल्फा एवं सरकार के बीच
(b) उल्फा एवं लिट्टे के बीच
(c) लिट्टे एवं सरकार के बीच
(d) नक्सली एवं सरकार के बीच

Answer = 【C】

25. भारत में भाषा के आधार पर राज्यों का मूल्यांकन किस वर्ष किया गया?

(a) 1953 ई० में
(b) 1954 ई० में
(c) 1955 ई० में
(d) 1956 ई० में

Answer = 【D】

26. निम्नांकित में कौन-सा कदम लोकतांत्रिक सुधार का सूचक

(a) पंचायती राज
(1) सामाजिक असमानता
(c) अशिक्षा
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer = 【A】

27. किस देश की गौरवपूर्ण क्रांति ने लोकतंत्र के सिद्धांत को पल्लवित-पुष्पित होने का मौका दिया?

(a) फ्रांस की
(b) रूस की
(c) इंगलैंड की
(d) चीन की

Answer = 【C】

28. नेपाल में राजशाही कितने वर्षों तक चली?”

(a) 246 वर्ष
(b) 245 वर्ष
(c) 247 वर्ष
(d) 240 वर्ष

Answer = 【D】

29. लोकतंत्र में किनमें बेहतर सम्बंध होना चाहिए?

(a) न्यायपालिका एवं कार्यपालिका
(b) न्यायपालिका एवं विधायिका
(c) केन्द्र एवं राज्य
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Answer = 【C】

30. गठबंधन सरकार की पकड़ प्रशासन पर कैसी होती है?

(a) मजबूत
(b) अति मजबूत
(c) कठोर
(d) ढीली

Answer = 【D】

31. दुनिया के देशों में लोकतांत्रिक व्यवस्था आज भी नहीं है

(a) तीन चौथाई देशों में
(b) एक तिहाई देशों में
(c) एक चौथाई देशों में
(d) आधे देशों में

Answer = 【C】

32. लोकतंत्र एक शासन है, जिसमें

(a) सामाजिक व्यवस्था है
(b) आर्थिक आदर्श है
(c) विशेष मनोवृत्ति है
(d) उपर्युक्त तीनों

Answer = 【D】

33. मिली-जुली सरकार में सम्भव नहीं है

(a) अपनी इच्छा लादना
(b) अपनी इच्छा नहीं लादना
(c) अपनी थोड़ी इच्छा लादना
(d) उपयुक्त तीनों

Answer = 【A】

Read More 

Leave a Reply

Your email address will not be published.