Class 10 Biology ( प्राकृतिक संसाधनों का प्रबंधन ) MCQ Objective Question 2023
Science

Class 10 Biology ( प्राकृतिक संसाधनों का प्रबंधन ) MCQ Objective Question 2023 JAC

Class 10 Biology ( प्राकृतिक संसाधनों का प्रबंधन ) MCQ Objective Question 2023 JAC, Jac 10th Biology objective question in Hindi pdf, 10th biology objective question in Hindi, JAC prakritik sansadhan ka prabandhan 10th class objective question in Hindi, JAC 10 class ka Science ka question answer, Jharkhand board class 10 science solutions in Hindi, class 10 science objective question in Hindi pdf, Jharkhand board 10th biology previous year question, jac 10th question paper 2023 with answers

www.soldiergyan.com JAC Board Matric Exam 2023  Join WhatsApp Group  www.soldiergyan.com

1. गढ़वाल का रेनीगाँव किसके लिए प्रसिद्ध है ?

(a) एक ही प्रकार के वृक्षों- पाइन (चीड़), सागौन (टीक) और यूकेलिप्टस उगाना
(b) चिपको आंदोलन
(c) विस्तृत जैव विविधता
(d) वनों के दक्ष प्रबंधन में स्थानीय लोगों की भागीदारी।

Answer =【B】

2. चिपको आन्दोलन का मुख्य उद्देश्य था

(a) वननाशन रोकना
(b) बिजली उत्पादन
(c) जल प्रदूषण रोकना
(d) मिट्टी के अपरदन को रोकना

Answer =【A】

3 चिपको आन्दोलन किनके नेतृत्व में हुआ था

(a) मेधा पाटेकर
(b) मेनका गाँधी
(e) सुन्दरलाल बहुगुणा
(d) बीजू पटनायक

Answer =【C】

4. संपोषित विकास का अर्थ निम्न में से किसके संपोषित प्रबंधन से है?

(a) औद्योगिक इकाइयाँ
(b) बाँधों और पुलों (सेतुओं)
(c) संसाधनों
(d) शक्ति संयंत्रों और अनुसंधान प्रयोगशालाओं।

Answer =【C】

5. निम्न में से कौन सा बड़े बांध बनाने का लाभ नहीं है

(a) जल का पर्याप्त भंगरण
(b) विद्युत उत्पादन
(c) जैव विविधता में कमी
(d) अधिक जल खपत करनेवाली फसलों की वृद्धि में उपयोग

Answer =【C】

6. यदि किसी वन के बहुत बड़े क्षेत्र को साफ करके उसमें किसी एकल स्पीशीज के पौधे का रोपण कर दिया जाए तो यह प्रथा प्रोत्साहित करेगी

(a) उस क्षेत्र की जैव विविधता को
(b) उस क्षेत्र में एक फसली कृषि को
(c) मृदा की उर्वरता को
(d) प्राकतिक पारितंत्र के परिरक्षण को

Answer =【B】

7. भौम जल के संपोषण के लिए निम्न में से कौन उत्तरदायी होगा?

(a) वनस्पति आच्छादन का क्षय
(b) अधिक पानी चाहने वाली फसलों की ओर मडावीक
(c) शहरी अपशिष्टों से प्रदूषण
(d) वनरोपण

Answer =【D】

8. बंधारस एवं ताल नीचे दिए गए किस राज्य की जल संग्रहण की बहुत पुरानी संकल्पनाएँ हैं ?

(a) बिहार
(b) महाराष्ट्र
(c) तमिलनाडू
(d) राजस्थान

Answer =【B】

9. जीवाश्मी ईंधनों के अपूर्ण दहन से उत्पन्न अत्यधिक विषैला उत्पाद है

(a) कार्बन डाइऑक्साइड
(b) नाइट्रोजन डाइऑक्साइड
(c) कार्बन मोनोऑक्साइड
(d) सल्फर डाइऑक्साइड

Answer =【D】

10. खादिन पाये जाते हैं

(a) राजस्थान में
(b) झारखंड में
(c) असम में
(d) नागालैंड में

Answer =【A】

11. गंगा एक्शन प्लान कब शुरू हुआ ?

(a) 1973
(b) 1985
(c) 1971
(d) 1983

Answer =【B】

12. जनभागीदारी द्वारा वन प्रबंधन का कार्य पश्चिम बंगाल में किस वर्ष प्रारम्भ हुआ था?

(a) 1972
(b) 1985
(c) 2000
(d) 2008

Answer =【A】

[adinserter name=”Block 10″] 


13. विश्व के सम्पूर्ण जल का कितना प्रतिशत जल समुद्रों में पाया जाता है ?

(a) 70%
(b) 97%
(c) 42%
(d) 90%

Answer =【B】

14. वर्ष मार्च 2000 तक भारत की विद्युत उत्पादन शक्ति थी

(a) 23,800 मेगावाट
(b) 97,800 मेगावाट
(c) 1,400 मेगावाट
(d) 70,200 मेगावाट

Answer =【B】

15. किस धातु से नाभिकीय ऊर्जा प्राप्त की जाती है ?

(a) बोरन
(b) जस्ता
(c) ताँबा
(d) थोरियम

Answer =【D】

16. बेतला राष्ट्रीय उद्यान किस राज्य में अवस्थित है ?

(a) बिहार
(b) झारखण्ड
(c) अरूणाचल प्रदेश
(d) राजस्थान

Answer =【B】

17 सरदार सरोवर बाँध किस नदी पर बनाया गया है ?

(a) तुंगभद्रा नदी
(b) कावेरी नदी
(c) नर्मदा नदी
(d) सुवर्णरेखा नदी

Answer =【C】

18. नर्मदा बचाओ आन्दोलन का नेतत्व किसने किया?

(a) चण्डी प्रसाद
(b) अमता देवी
(c) मेधा पाटकर
(d) सुन्दरलाल बहुगुणा

Answer =【C】

19. कोयला तथा पेट्रोलियम है

(a) जीवाश्म ईंधन
(b) बायो गैस ईंधन
(c) नवीकरणीय ईंधन
(d) इनमें कोई नहीं

Answer =【A】

20. निम्न में कौन एक भूमिगत जल का उदाहरण है ?

(a) नदी
(b) कुआँ
(c) ताल
(d) समुद्र

Answer =【A】

21. चिपको आंदोलन कब प्ररंभ किया गया था ?

(a) 1970
(b) 1972
(c) 1975
(d) 1985

Answer =【A】

22 विश्नोई लोग मुख्यतः किस राज्य के निवासी हैं ?

(a) पश्चिम बंगाल
(b) राजस्थान
(c) हिमाचल प्रदेश
(d) मध्यप्रदेश

Answer =【B】

23. कोयले और पेट्रोलियम के अपूर्ण दहन से

(i) वायु प्रदूषण में वृद्धि होती है।
(ii) मशीनों की दक्षता में वृद्धि होती है।
(iii) विषैली गैस उत्पन्न होती है।
(iv) वैश्विक ऊष्मण घट जाता है।

सही विकल्प है

(a) (i) और (ii)
(b) (i) और (iii)
(c) (ii) और (iii)
(d) (iii) और (iv)

Answer =【B】

24 निम्न में से जल संभर प्रबंधन के उद्देश्य कौन-कौन से हैं?

(i) मृदा और जल संरक्षण करना,
(ii) जैव मात्रा के उत्पादन में कमी करना
(ii) सूखे और बाढ़ को शांत करना
(iv) निचले बाँधों और जलाशयों के सेवाकाल में वृद्धि करना

सही विकल्प है

(a) केवल (i) और (ii)
(b) केवल (i), (ii) और (iv)
(c) केवल (iii) और (iv)
(d) (i), (ii) और (iv)

Answer =【D】

झारखंड बोर्ड ( JAC Board )  Class 10th MCQ Question Answer 2023

S.NJharkhand Board Matric Exam 2023
1. Social Science – समाजिक विज्ञान 
2. Science – विज्ञान 
3. Mathematics – गणित   
4.English – इंग्लिश 
5. Hindi – क्षितिज
6. Hindi – कृतिका
7.Sanskrit – संस्कृत   

Leave a Reply

Your email address will not be published.