Army GD / tradesman/ ARMY Clerk GK Test – 2022 :- दोस्तों यहां पर आर्मी जीडी, ट्रेडमैन, नर्सिंग, तथा आर्मी क्लर्क (ARMY GD , TRADEMAN ,NURSING & ARMY CLERK ) के लिए आज के इस पोस्ट में 50 ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन दिए गए हैं indian Army MNS Important Questions with Answer जो आर्मी के सभी ट्रेडो लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है यह सभी प्रश्न आपके परीक्षा में पूछने की संभावना है इसलिए यह सही प्रश्न को शुरू से अंत तक जरूर देखें
Q1. भारत किस गोलार्द्ध में स्थित है
(A) पूर्वी गोलार्द्ध
(B) पश्चिमी गोलाई
(C) दक्षिणी गोलाई
(D) उत्तरी गोलार्ड
Q2. भारत में जनगणना की अवधि है?
(A) प्रत्येक 10 वर्ष
(B) प्रत्येक 5 वर्ष
(C) प्रत्येक 8 वर्ष
(D) प्रत्येक 11 वर्ष
Q3. भारत की कुल जनसंख्या कितनी है?
(A) 121.08 करोड़
(B) 125 करोड़
(C) 130 करोड़
(D) 125.05 करोड़
Q4. भारत की सबसे बड़ी जनजाति है ?
(A) संथाल
(B) भील
(C) गोंड
(D) गारो
Q5. विश्व की कुल जनसंख्या का कितना प्रतिशत जनसंख्या भारत में निवास करती है ?
(A) 17.5%
(B) 21.4%
(C) 14.3%
(D) 24.4%
Q6. भारत का कुल क्षेत्रफल कितना है ?
(A) 35,87,263 वर्ग किमी.
(B) 32,87,263 वर्ग किमी.
(C) 32,67,263 वर्ग किमी.
(D) 34,87,263 वर्ग किमी.
Q7. भारत में सर्वाधिक बोली जाने वाली भाषा है ?
(A) तेलुगु
(B) बांग्ला
(C) अंग्रेजी
(D) हिन्दी
Q8. भारत की कुल स्थलीय सीमा की लम्बाई है?
(A) 14570 किमी.
(B) 15200 किमी.
(C) 16500 किमी०
(D) 18200 किमी.
Q9. द्वीपों सहित भारत की कुल समुद्र तटीय रेखा की लम्बाई कितनी है?
(A) 7516.6 किमी.
(B) 6100 किमी.
(C) 8100 किमी०
(D) 8500 किमी०
Q10. भारत की मुख्य भूमि से लगे समुद्र तटीय रेखा (सीमा) की लम्बाई कितनी है?
(A) 15200 किमी.
(B) 7516.5 किमी.
(C) 6100 किमी.
(D) 7200 किमी.
Q11. भारत का मानक समय 82.5° पूर्वी देशांतर रेखा किससे होकर गुजरती है ?
(A) भोपाल से
(B) राँची से
(C) वाराणसी से
(D) नैनी से
Q12. पाकिस्तान एवं अफगानिस्तान के बीच कौन-सी सीमा रेखा है?
(A) रेडक्लिफ रेखा
(B) मैकमोहन रेखा
(C) दुरण्ड रेखा
(D) शून्य डिग्री रेखा
Q13. भारत में राज्यों की संख्या कितनी है?
(A) 24
(B) 26
(C) 28
(D) 29
Q14. अफगानिस्तान की सीमा से लगा एक मात्र केन्द्र शासित राज्य कौन है ?
(A) चंडीगढ़
(B) दिल्ली
(C) जम्मू-कश्मीर
(D) लद्दाख
Q15. भारत की जल क्षेत्र सीमा कहाँ तक फैली है ?
(A) 8 समुद्री मील
(B) 12 समुद्री मील
(C) 16 समुद्री मील
(D) 20 समुद्री मील
Q16. कर्क रेखा कितने राज्यों से होकर गुजरती है ?
(A) 5
(B) 8
(C) 10
(D) 12
Q17. 82.5° पूर्वी देशांतर रेखा भारत के कितने राज्यों से होकर गुजरती है ?
(A) 3
(B) 4
(C) 5
(D) 8
Q18. नई दिल्ली भारत की राजधानी कब बनी ?
(A) 1911
(B) 1912
(C) 1931
(D) 1935
Q19. बांग्लादेश से तीन तरफ से घिरा राज्य कौन है ?
(A) असम
(B) मेघालय
(C) त्रिपुरा
(D) मिजोरम
Q20. आदम का पुल किसके मध्य स्थित है ?
(A) भारत एवं पाकिस्तान
(B) भारत एवं श्रीलंका
(C) श्रीलंका एवं बांग्लादेश
(D) भारत एवं मालदीव
Q21. भारत को दक्षिणी बिन्दु, भूमध्य रेखा से कितनी दूरी पर स्थित है?
(A) 570 किमी.
(B) 260 किमी.
(C) 876 किमी.
(D) 1290 किमी.
Q22. जनगणना किस अनुच्छेद में वर्णित है?
(A) अनु.-324
(B) अनु.-246
(C) अनु.-248
(D) अनु.-251
Q23. भारत में प्रथम जनगणना की शुरूआत लार्ड मेयो के शासन काल में किस वर्ष की गई?
(A) 1865 ई. में
(B) 1872 ई. में
(C) 1881 ई. में
(D) 1888 ई. में
Q24. भारत की सबसे लम्बी अंतर्राष्ट्रीय स्थल सीमा किस देश के साथ है?
(A) चीन
(B) पाकिस्तान
(C) नेपाल
(D) बांग्लादेश
Q25. भारत एवं श्रीलंका को अलग करती है ?
(A) पाक जलडमरूमध्य
(B) मन्नार की खाड़ी
(C) कच्छ की खाड़ी
(D) A एवं B दोनों
Q26. भारतीय उपमहाद्वीप में कौन सम्मिलित नहीं है ?
(A) नेपाल
(B) श्रीलंका
(C) भूटान
(D) बांग्लादेश
Q27. भारत में नियमित जनगणना की शुरूआत 1881 ई. में किसके शासन काल में हुई ?
(A) लॉर्ड लिटन
(B) लॉर्ड मेयो
(C) लॉर्ड डलहौजी
(D) लॉर्ड रिपन
Q28. तीन बीघा कॉरिडोर किसको जोड़ता है ?
(A) भारत-श्रीलंका
(B) भारत-पाकिस्तान
(C) भारत-म्यानमार
(D) भारत-बांग्लादेश
Q29. भारत की अक्षांशीय स्थिति क्या है ?
(A) 8°4′-37°6′ पूर्वी अक्षांश
(B) 8°4′-37°6′ उत्तरी अक्षांश
(C) 68°7′-97°25′ पूर्वी देशांतर
(D) 68°6′-97°25′ पश्चिमी देशांतर
Q30. दिल्ली किस वर्ष भारत की राजधानी बनी ?
(A) 1911
(B) 1931
(C) 1912
(D) 1947
Q31. जनगणना किस अनुसूची का विषय है ?
(A) 8वीं अनुसूची
(B) 9वीं अनुसूची
(C) 7वीं अनुसूची
(D) 6वीं अनुसूची
Q32. भारत की देशान्तरीय स्थिति क्या है ?
(A) 68°7′-97°25′ पूर्वी देशांतर
(B) 64°8′-97°24′ पश्चिमी देशांतर
(C) 66°7′-98°25′ पूर्वी देशांतर
(D) 66°8′-90°25′ पश्चिमी देशांतर
Q33. जनगणना का महाविभाजक वर्ष माना जाता है ?
(A) 1911 को
(B) 1921 को
(C) 1951 को
(D) 1981 को
Q34. भारत की कुल साक्षरता दर कितनी है ?
(A) 74%
(B) 71%
(C) 78%
(D) 73%
Q35. विश्व जनसंख्या दिवस मनाया जाता है ?
(A) 11 जुलाई को
(B) 12 जून को
(C) 12 अगस्त को
(D) 8 मार्च को
Q36. जनसंख्या का अध्ययन कहलाता है ?
(A) एपीग्राफी
(B) पोमोलॉजी
(C) डेन्ड्रोलॉजी
(D) डेमोग्राफी
Q37. भारत का जनसंख्या घनत्व प्रतिवर्ग किमी. है ?
(A) 280 व्यक्ति
(B) 382 व्यक्ति
(C) 480 व्यक्ति
(D) 540 व्यक्ति
Q38. भारत एवं चीन के बीच की सीमा रेखा है ?
(A) रेडक्लिफ
(B) मैकमोहन
(C) डुरंड
(D) शून्य डिग्री
Q39. भारत एवं पाकिस्तान के बीच की सीमा रेखा है ?
(A) रेडक्लिफ
(B) मैकमोहन
(C) डुरंड
(D) शून्य डिग्री
Q40.भारत की सबसे छोटी अंतरराष्ट्रीय स्थल सीमा किस देश के साथ है
(A) अफगानिस्तान
(B) पाकिस्तान
(C) नेपाल
(D) बांग्लादेश
Q41. भारत का लिंगानुपात प्रति हजार पुरूष कितना है ?
(A) 943 महिलायें
(B) 843 महिलायें
(C) 743 महिलायें
(D) 948 महिलायें
Q42. एक समुद्री मील बराबर होता है ?
(A) 2.852 किमी.
(B) 1.356 किमी.
(C) 1.852 किमी.
(D) 1.756 किमी.
Q43. पृथ्वी का औसत घनत्व कितना है ?
(A) 2.2 ग्राम/सेमी.’
(B) 4.4 ग्राम/सेमी.’
(C) 5.5 ग्राम सेमी.’
(D) 6.5 ग्राम/सेमी.’
Q44. पृथ्वी का विषुवत्तीय व्यास कितना है?
(A) 12756 किमी०
(B) 12715 किमी.
(C) 14555 किमी०
(D) 12714 किमी.
Q45. सर्वप्रथम पृथ्वी की त्रिज्या को किसने मापा था ?
(A) अरस्तु
(B) कॉपरनिक्स
(C) इरैटोस्थनीज
(D) मैगलन
Q46.ब्रह्माण्ड का अध्ययन क्या कहलाता है ?
(A) लिम्फोलॉजी
(B) कॉस्मोलॉजी
(C) टेकोलॉजी
(D) जियोलॉजी
Q47. सूर्य का मुख्य संघटक क्या है ?
(A) हाइड्रोजन और हीलियम
(B) नाइड्रोजन और ऑर्गन
(C) हाइड्रोजन और ऑक्सीजन
(D) ऑक्सीजन और नाइट्रोजन
Q48. गॉड पार्टिकल कहलाता है ?
(A) हिग्स बोसान
(B) नेबुला
(C) मेहसाना
(D) कविका
Q49. बिग-बैंग सिद्धांत का प्रतिपादन किसने किया?
(A) जॉर्ज विल्सन
(B) जॉर्ज लैमिन्टर
(C) केप्लर
(D) कॉपरनिक्स
Q50. ब्रह्माण्ड में विस्फोटी तारा कहलाता है ?
(A) ध्रुव तारा
(B) पुच्छल तारा
(C) अभिनव तारा
(D) धूमकेतु
ANSWER : –
1 ⇒ D | 11 ⇒ D | 21 ⇒ C | 31 ⇒ C | 41 ⇒ A |
2 ⇒ A | 12 ⇒ C | 22 ⇒ B | 32 ⇒ A | 42 ⇒ C |
3 ⇒ A | 13 ⇒ C | 23 ⇒ B | 33 ⇒ B | 43 ⇒ C |
4 ⇒ B | 14 ⇒ D | 24 ⇒ D | 34 ⇒ D | 44 ⇒ A |
5 ⇒ A | 15 ⇒ B | 25 ⇒ D | 35 ⇒ A | 45 ⇒ C |
6 ⇒ B | 16 ⇒ B | 26 ⇒ B | 36 ⇒ D | 46 ⇒ B |
7 ⇒ D | 17 ⇒ C | 27 ⇒ D | 37 ⇒ B | 47 ⇒ A |
8 ⇒ B | 18 ⇒ C | 28 ⇒ D | 38 ⇒ B | 48 ⇒ A |
9 ⇒ A | 19 ⇒ C | 29 ⇒ B | 39 ⇒ A | 49 ⇒ B |
10 ⇒ C | 20 ⇒ B | 30 ⇒ C | 40 ⇒ A | 50 ⇒ C |