Indian Army Tradesman mock test set
Uncategorized

ARMY GD AND TRADEMAN SET PRACTICE 2021

 army clerk question paper online test

1. आगरा शहर की स्थापना किसने की?

(A) बहलोल लोदी
(B) सिकन्दर लोदी
(c) इब्राहिम लोदी .
(D) इनमें से कोई नहीं

2. कुतुबमिनार को किसने पुरा करवाया है।

(A) बख्तियार खिलजी
(B) कुतुबुद्दिन ऐबक
(C) इल्तुतमिश
(D) इब्राहिम लोदी

3. विश्व का सबसे बड़ा मरूस्थल कौन है ?

(A) सहारा
(B) गोबी
(c) थार
(D) आटाकामा

4. नर्मदा, सोन नदी का उद्गम स्थान कहाँ है?

(A) विक्टोरिया झील
(B) महाबलेश्वर
(C) अमरकंटक की पहाड़ी
(D) शेष-नांग झील

5. रिपब्लिक किनकी पुस्तक है ?

(A) प्लेटो
(B) अरस्तु
(c) मेगास्थनीज
(D)अमीर खुसरो

 army exam 2021 question paper

6. मोसाद किस देश की गुप्तचर संस्था है ?

(A) ईरान
(B) इजरायल
(C) मिश्र
(D) जापान

7. पेरिस किस नदी के किनारे स्थित है?

(A) सीन
(B) डेन्यू
(C) गोमती
(D) क्षिप्रा

8. प्रथम राष्ट्रपति शासन किस वर्ष हुआ?

(A) 1999 ई०
(B) 1951 ई०
(c) 1966 ई०
(D)1954 ई०

9. ‘गोदान, गबन किनकी पुस्तक है?

(A) शेक्सपीयर
(B) प्रेमचंद 
(C) रविन्द्र नाथ टैगोर
(D) बंकिम चन्द्र चटर्जी का

10. पशुपति नाथ मंदिर कहाँ है?

(A) काठमाण्डु
(B) कोलकाता
(c) इण्डोनेशिया
(D) जाया

11. मनुष्य के शरीर में बना पथरी किस चीज का बना है |

(A) सोडियम क्लोराइड
(B) कैल्शियम ऑक्जीलेट
(c) कैल्शियम सल्फेट
(D) इनमें से कोई नहीं 

12. पेचिस रोग शरीर के किस अंग को प्रभावित करता है

(A) आँत
(B) हृदय
(c) त्वचा
(D) इनमें से कोई नहीं

13. गंगा के पानी में कौन सा बैक्टीरिया होता है, जो पानी को दूषित होने से बचाता है ?

(A) अमीबा
(B) प्रोटोजोआ
(C) बैक्टीरिया फीज
(D) पेनिसिलिन

 

14. किस चीज के कारण अमीबा का आकार निश्चित नहीं है ?

(A) केन्द्रक
(B) कोशिका झिल्ली
(C) कुटपाद
(D) इनमें से कोई नहीं

15. फ्रिज में तापमान कौन नियंत्रित करता है ?

(A) हाइपोथेलेमस
(B) कण्डर
(C)थर्मोस्टेट
(D) इनमें से कोई नहीं

16. ऑक्सीजन के अभाव में जलने पर कौन सा गैस पैदा होता है

(A) कार्बन डाई ऑक्साइड
(B) कार्बन मोनो ऑक्साइड
(C) मीथेन
(D) प्रोपेन

17. कौन सा मछली स्तनधारी है ?

(A) रेहु
(B) झिंगा कलत
(C) कतला
(D) व्हेल

18. हवाई जहाज का बॉडी किस चीज का बना होता है ?

(A) पीतल
(B) प्रोटीस्टा
(C) ड्युरालुमीन
(D) कांसा

19. मच्छर, मक्खी किस वर्ग के प्राणी हैं ?

(A) मोलासिका
(B) अर्थोपोडा
(C) प्रोटिस्टा
(D) इनमें से कोई नहीं

20. स्तनधारी में किस प्रकार का प्रजनन होता है ?

(A) एक लैंगिक
(B) लैंगिक
(c) अलैंगिक
(D) इनमें से कोई नहीं

21. टैंक का खोज किसने किया?

(A) ऑटोहॉन
(B) स्विंगटन
(C) कोल्ट
(D) जीलेट

22. वाइनोकूलर से क्या होता है ?

(A) सूक्ष्म वस्तु
(B) समुद्र के अंदर की वस्तु
(C) दूर की वस्तु
(D) इनमें से कोई नहीं ।

23. निम्न में कौन सर्वविलायक है ?

(A) ग्लूकोज
(B) आयोडिन
(C) जल
(D) इनमें से कोई नहीं

24. जैल कितने डिग्री कैल्विन कर उबलता है ?

(A) -273°
(B) 373°K
(C) -40
(D) इनमें से कोई नहीं

25. निम्न में से कौन विद्युत ऊर्जा को उष्मा में परिवर्तित करता है

(A) तांबा
(B) विद्युत पयूज
(c) जस्ता
(D) नाइक्रोम

26. प्रति इकाई समय में वेग की कमी की दर को क्या कहते है

(A) त्वरण
(B) विस्थापन
(C) मदन
(D) इनमें से कोई नहीं

27. वृत्त के कोण को किससे मापते हैं ?

(A) रेडियन
(B) स्टेडीयन
(C) डाओप्टर
(D) इनमें से कोई नहीं

28. 1024 MB बराबर क्या होता है?

(A) 1KB
(B) 1TB
(C) 1GB
(D) 1 बाईट

29. कौन सा पौधा है जो प्रकाश संश्लेषण की क्रिया नहीं करता है?

(A) पीपल
(B) गोवर छत्ता
(C) शैवाल
(D)इनमें से कोई नहीं

30. कार्युरेटर किस इंजन में होगा?

(A) डीजल
(B) ट्रक का इंजन
(C) मोटर साईकिल
(D) इनमें से कोई नहीं

31. एक बनिया माल खरिदते एवं बेचते समय दोनो बार 20 % की ठगी करता है, तो वह कितने प्रतिशत का लाम कमाता है?

(A) 22 %
(B) 63 %
(C) 44 %
(D) 89%

32. एक मंदिर की चार घंटियाँ क्रमशः 15, 30. 45 और 60 सेकेंड के अंतराल पर बजती है । अंगर चारों एक साथ बजना प्रारंभ करे तो 1 घंटे में कितने बार एक साथ बजेगी?

(A) 2
(B) 4
(C) 6
(D) 8

33. चीनी के मूल्य में 10% की कमी होने पर उसके खर्च में कितने प्रतिशत की वृद्धि करनी होगी कि खर्च में कोई कमी न आए?

(A) 16.11%
(B) 13.043%
(C) 11.11%
(D) 25.043%

34. 5% त्रैमासिक व्याज दर से 600 रू. का 3 वर्ष में साधारण व्याज क्या होगा?
(A) 45 रू०
(B) 90 रू०
(c) 100 रु०
(D) 120 रु०

35. पटना से चेन्नई की दूरी 2400 km है । इसका 60 % दूरी 60 km/hकी गति से, शेष दूरी 80 km/h की गति से तय की जाती है, तो पटना से चेन्नई पहुंचने        में कुल कितना समय लगेगा?

(A) 30h
(B) 36h
(C) 40h
(D) 32h

36.  A के काम करने की गति B से दो गुनी है । दोनो मिलकर काम को अगर 5 दिन में करते हों, तो A अकेला कितने दिन में करेगा?

(A) 6.5 दिन
(B) 6 दिन
(C) 7 दिन
(D) 7.5 दिन

37. 53_32 में खाली स्थान में क्या होगा, कि संख्या 9 से विभाजित हो जाए? .

(A) 1
(B) 2
(C) 5
(D) 4

38. (-18) + (-2) + 3 + (-4)(-5) = ?

(A) 0
(B) -1
(C) -2
(D) -3

39. √21 + √11 + √25 = ?

(A) 4
(B) 5
(C) 6
(D) 7

40.  सोमवार, मंगलवार, बुधवार और गुरूवार का औसत तापमान 40° है । मंगलयार, बुधवारी गुरूवार और शुक्रवार का औसत. तापमान 42° है ।
      यदि सोमवार का तापमान 36 है, तो -शुक्रवार का तापमान क्या होगा ?
(A) 42°C
(B) 44°C
(c) 48°C
(D) 48°c

41. एक कमरे की लं022 मी०, चौ० 8 मी० और ऊँ०.5 मी० है, तो 5 रू०/मी० की दर से उसके चारों दिवार तथा छत को रंगने का खर्च क्या होगा?

(A) 2220 रु०
(B) 2450 रू
(C) 2660 रू०
(D) 2380 रू०

42. 75 पैसे की दर से एक व्यापारी 200 अंडे खरदता है । 20 अंडे टूट जाते हैं । शेष अंडे को वह 90 पैसे की दर से बेचता है । उसे कितने प्रतिशत का लाभ        या हानि  हुआ?

(A) 2%
(8) 4%
(c) 6%
(D) 8%

43. तीन पानी के टैंक में क्रमशः 72 ली०, 90 ली० और 120 ली० पानी है । उस सबसे बड़े नपने का मात्रा क्या होगा जिससे इन तीनों टंकियों को मापने पर          किसी में  कुछ शेष न रहे 

(A) 5 ली०
(B) 6 ली०
(c) 2 ली०
(D) 8 ली०

44. 4 : 5 को प्रतिशत में बदलें ।

(A) 200 %
(8) 100%
(c) 40%
(D) 80%

45. कोई धन साधारण ब्याज से 30 वर्ष में 3 गुणा हो जाता है, तो दर ज्ञात करें ।

(A) 33%
(B) 31%
(C) 5%
(D) 62 %

46. एक निश्चित कोड में KINETIC को TICDKIN लिखा जाता है । इसी कोड में MACHINE को कैसे लिखा जाएगा?

(A) ENIGMAC
(B) INEGMAC
(C) INEGCAM
(D) ENIGCAM

47. एक पंक्ति में रवि का स्थान दोनों छोर से 16वाँ है । उस पंक्ति में कुल कितने लोग हैं ?

(A) 30
(B) 31
(c) 29
(D) 32

48. जिस प्रकार लेखक का संबंध कलम से है उसी प्रकार नाई का निम्नलिखित में से किससे संबंध है? 

(A) कैची
(B) छेनी
(c) हल
(D) इनमें से कोई नहीं

49. कपड़ा : मिल :: समाचार पत्र : ?

(A) प्रेस
(B) सम्पादक
(C) पाठक
(D) कागज

50.निर्देश :- प्रश्न 50 असंगत चुनिए ।

(A) बैंगलोर
(B) नागपुर
(c) भोपाल
(D) राँची  

1. ⇒ B11. ⇒ B21. ⇒ B31. ⇒ B41. ⇒ D
2. ⇒ C12. ⇒ A22. ⇒ C32. ⇒ B 42. ⇒ D
3. ⇒ A13. ⇒ C23. ⇒ C33. C43. B
4. ⇒ C14. ⇒ C24. ⇒ C34. ⇒ B44. ⇒ D
5. ⇒ A15. ⇒ C25. ⇒ D35. ⇒ C 45. ⇒ D
6. ⇒ B16. ⇒ B26. ⇒ C36. ⇒ D46. ⇒ B
7. ⇒ A17. ⇒ D27. ⇒ A37. ⇒ C47. ⇒ B
8. ⇒ B18. ⇒ D28. ⇒ C 38. ⇒ B48. ⇒ A
9. ⇒ B19. ⇒ B29. ⇒ C39. ⇒ B49. ⇒ A
10. ⇒ A20. ⇒ B30. ⇒ C40. ⇒ B50. ⇒ B

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.