army clerk gd question 2022Army gk question in Hindi. Indian Army GK question PDF. indian army gk paper online 2021 .indian army gk question in hindi pdf. Indian Army Questions and Answers PDF in Hindi
1 भारत का संविधान कब लागु हुआ ?
(a) 26 जनवरी 1948
(b) 26 जनवरी 1950
(c) 26 जनवरी 1951
(d) 15अगस्त1947
2. आगाखां कप किस खेल से सम्बन्धित है ?
(a) फुटबाल
(b) क्रिकेट
(c) टेनिस
(d) हॉकी
3. ज्ञानपीठ पुरस्कार किस क्षेत्र में दिया जाता है ?
(a) फिल्म
(b) साहित्य
(c) खेलों
(d) खेलों के
4. प्रशिक्षक कर्क रेखा निम्न में से किस प्रान्त से नहीं गुजरती ? र
(a) त्रिपुरा
(b) गुजरात
(c) राजस्थान
(d) उड़ीसा
5. शुक्र किन दो ग्रहों के बीच है ?
(a) बुद्ध – पृथ्वी
(b) पृथ्वी – मंगल
(c) बुद्ध – मंगल
(d) मंगल – शनि .
6. विश्व वन्य प्राणी दिवस कब मनाया जाता है ?
(a) 8 मई
(b) 15 मार्च
(c) 3 मार्च
(d) 12 नवम्बर
7. वेस्टइंडीज की खोज किसने की ?
(a) कोलम्बस
(b) पिडरो अलवरे कैब्रल
(c) कैप्टन कुक
(d) अमुंडसन
8. इंग्लैंड के प्रधान मंत्री का सरकारी निवास है ?
(a) 7 रेसकोर्स
(b) 10 डाउन स्ट्रीट
(c) मेन स्ट्रीट
(d) बैकिघम पैलेस
9. आर्य समाज का गठन कहाँ पर हुआ ?
(a) मुम्बई
(b) काठियावाड़
(c) दिल्ली
(d) अहमदाबाद
10. उच्च न्यायालय के क्षेत्राधिकार को कौन बढ़ा सकता है ?
(a) मुख्यमंत्री
(b) राज्यपाल
(c) प्रधानमंत्री
(d) राष्ट्रपति
11. संसार की सबसे ऊँची चोटी कौनसी है ?
(a) कंचनजंगा
(b) K2
(c) माउंट एवरेस्ट
(d) माउंट एल्पस
12. निम्न में से चाय का सबसे बड़ा उत्पादक कौन है?
(a) अमेरिका
(b) इजराइल
(c) भारत
(d) चीन
13. ‘दोआब’ शब्द से आप क्या समझते हैं ?
(a) जहां से नदी के डेल्टा का आरम्भ होता है
(b) जहां दो या दो से अधिक नदियों का मिलन होता है
(c) दो भिन्न नदी व्यवस्था के बीच की भूमि ।
(d) नदी की दो शाखाओं के बीच की भूमि
14. थीन बांध जिसे रणजीत सागर बांध भी कहते हैं किस नदी पर है
(a) व्यास
(b) रावी
(c) चिनाब
(d) सतलुज
15. वायुमंडल में उपस्थित जल :
(a) तापमान पर निर्भर नहीं करता है
(b) तापमान वृद्धि के साथ बढ़ता है
(c) तापमान वृद्धि के साथ घटता है
(d) तापमान वृद्धि के साथ या तो बढ़ता है या घटता है
16. सारिस्का अभ्यारण कहाँ स्थित है?
(c) तमिलनाडु
(d) राजस्थान
(a) असम
(b) केरल
17. “तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा” ये क्रान्तिकारी शब्द किसके हैं ?
(a) जवाहर लाल नेहरू
(b) बाल गंगाधर तिलक
(c) सुभाष चन्द्र बोस
(d) राम बिहारी
18. किस कानून को तोड़ने के लिए गाँधी ने 1930 में ‘दाँडी मार्च’ किया था?
(a) भू-राजस्व कानून
(b) नमक कानून
(c) उपभोक्ता कानून
(d) धर्म कानन
19. भारत के उप-राष्ट्रपति बनने के लिए कम-से-कम कितनी आयु आवश्यक है ?
(a) 18 वर्ष –
(b) 30 वर्ष
(c) 35 वर्ष
(d) 40 वर्ष
20. ‘अर्थ शास्त्र’ किसने लिखा था ?
(a) कौटिल्य
(b) फाहियान
(c) अरस्तू
(d) प्लेटो
21. भटनागर अवार्ड निम्न में से किस क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य के लिए दिया जाता है?
(a) फिल्म
(b) रंगमंच
(c) साहित्य
(d) इनमें से कोई नहीं
22. चीन का प्रसिद्ध धार्मिक विद्वान ‘हवेन सांग’ किसके शासन काल में भारत आया था ?
(a) हर्षवर्द्धन
(b) समुद्रगुप्त
(c) कनिष्क
(d) चन्द्र गुप्त
23. निम्न में से किस राज्य में समुद्र तट नहीं है ?
(a) उड़ीसा
(b) तमिलनाडु
(c) महाराष्ट्र
(d) मध्य प्रदेश
24. इन्टरपोल का मुख्यालय कहाँ स्थित है ? ..
(a) पेरिस
(b) कैलिफोर्निया
(c) जेनेवा
(d) लंदन
25. कथकली नृत्य भारत के किस राज्य से जुड़ा है ?
(a) तमिलनाडु
(b) कर्नाटक
(c) केरल
(d) आन्ध्र प्रदेश
26. 140 मी लम्बी एक रेलगाड़ी एक खम्बे को 12 सैकिण्ड में पार करती है। तो रेलगाड़ी की चाल प्रति घण्टा है :
(a) 24 कि.मी./घंटा
(b) 42 कि.मी./घंटा
(c) 34 कि.मी./घंटा
(d) 43 कि.मी./घंटा
27. वह छोटी से छोटी संख्या ज्ञात करो जिसे 6, 9, 12, 16 और 30 से भाग देने पर प्रत्येक दशा में 3 शेष बचे।
(a) 723
(b) 717
(c) 726
(d) 720
28. मनोज एक स्थान पर 4 किलोमीटर/प्रतिघंटा की चाल से पहुँचा परन्तु वापिस 16 किलोमीटर घण्टा की चाल से लोट सका, तो मनोज की औसत चाल (किमी./घण्टा में) है ?
(a) 6.4
(b) 8
(c) 10
(d) 8.5
29. मेरा वेतन 10 प्रतिशत बढाकर 10 प्रतिशत कम कर दिया गया है तो मेरा लाभ या हानि % हा
(a) 1% लाभ
(b) 1% हानि
(c) 2% लाभ
(d) 2% हानि
30. 4 और 8 का तृतीयानुपात है :
(a) 6
(b) 16
(c) 24
(d) 8
31. एक व्यक्ति को उसके वेतन की 5% बढ़ोतरी मिलकर 252 रुपये मिले। उसका पूर्व वेतन है,
(a) 250 रु
(b) 240 रु.
(c) 230 रु.
(d) 2605,
32. पांच घण्टीयाँ क्रमश: 3.5,7,8और 10 सेकिण्ड के अन्तर से बजती हैं। यदि वे एक साथ बजना आरम्भ करें, तो बताओं एक घण्टे में कितनी बार एक साथ बजेगी।
(a) 4
(b) 5
(c) 3
(d) 4.
33. समीकरण 2×1-3x-12 = (0 के मूल तथा B हो तो . +8 का मान होगा –
(a) 2
(b) 3
(c) -3
(d) 3/2
34. एक पिता अपने पुत्र की आयु से 5 गुणा बड़ा है, 4 वर्ष बाद उनकी आयु का योग 44 वर्ष हो जायेगा। पुत्र की वर्तमान आयु है।
(a) 5 वर्ष
(b) 6 वर्ष
(c) 7 वर्ष
(d) 10 वर्ष
35. एक घन जिसकी एक भुजा 3 मीटर लम्बी है को काटकर 1 मीटर भुजा वाले कितने घन बनाये जा सकते हैं ?
(a) 3
(b) 6
(c) 9
(d) 10
36. एक वृत की परिधी 440 मीटर है तो उसका अर्धव्यास होगा –
(a) 7 मीटर .
(b) 14 मीटर
(c) 28 मीटर
(d) 70 मीटर
37. 1128 और 1464 का महतम समापवर्तक है :
(a) 22
(b) 24
(c) 28
(d) 23
38. यदि 1.68 = 2.52 है तो x = ?
(a) 8.26
(b) 2.86
(c) 6.82
(d) 2.68
39. बिना उपग्रहों वाले ग्रह हैं
(a) बुद्ध व शनि
(b) बुद्ध व शुक्र
(c) बुद्ध व मंगल
(d) मंगल व शुक्र
40. जल (H,O) के अणु में परमाणु किस बन्ध द्वारा जुड़े हुए होते हैं?
(a) सह संयोजी बन्ध
(b) उप-सहयोजी बन्ध
(c) विद्युत संयोजक बन्ध
(d) विषम इलेक्ट्रान बन्ध
Indian Army online test 2022
41. निकट दृष्टि दोष के निवारण हेतु उपयोग किया जाता है
(a) अवतलोतव लैंस
(b) उत्ताल लैंस
(c) गोलीय बेलनाकार
(d) अवतल लेंस
.
42. प्रशर कुकर खाना पकाने का समय घटाता है, क्योंकि
(a) जल का क्वथनांक भीतर बढ़ जाता है।
(b) ताप का अधिक समानता से वितरण होता है।
(c) उच्च दाब भोजन को नर्म कर देता है।
(d) जल का घनत्व बढ़ जाता है।
43. न्यूटन की गति का प्रथम नियम कहलाता है
(a) संवेग संरक्षण का नियम
(b) जड़त्व का नियम
(c) गति शीलता का नियम
(d) बल का नियम
44. कैथोड किरणों पर आवेश होता है
(a) घनात्मक
(b) ऋणात्मक
(c) दोनों आवेश
(d) न्यूटरल
45. विद्युत शक्ति का मात्रक है
(a) वाट
(b) एम्पीयर
(c) कूलान
(d) वोल्ट
46. फ्यूज तार के लिए कौन-सा कथन सत्य है।
(a) प्रतिरोध कम तथा गलनांक अधिक
(b) प्रतिरोध अधिक तथा गलनांक
(c) प्रतिरोध कम तथा गलनांक कम
(d) प्रतिरोध अधिक तथा गलनांक अनि
47. निम्न में कौन-सी घटना ध्वनि तरंगों में नहीं हो सकती?
(a) ध्रुवण
(b) विवर्तन
(c) परावर्तन
(d) व्यतिकरण
48. रेडियो एक्टिविटी की खोज किसने की?
(a) माइकल फैराडे
(b) हेनरी बेकुरल
(c) विलियम पार्किन
(d) वोल्टा
49. सबसे कठोर पदार्थ कौन-सा है?
(a) ग्रेफाइट
(b) लोहा
(c) सोना
(d) हीरा –
50. पीतल (ब्रास) किन-किन धातुओं के मिश्रण से बना है?
(a) तांबा व टिन
(b) ताम्बा व जस्ता
(c) तांबा व चांदी
(d) एस्बेस्टास
.Indian army science objective question 2022
indian army gd clerk question 2021.22
ARMY GD AND TRADEMAN SET PRACTICE 2021
indian Army clerk GD objectivev qusetion 2022 set – 6