Indian Army GD Clerk Science Question paper 2021, Army question Army English question paper 2021 in Hindi, Army English question paper 2021 in Hindi, Army GD online test Hindi
1. ग्रिनविच मीन टाइम से भारत का समय है
(a) 2 घन्टे आगे
(b) 5.30 घन्टे पीछे
(c) 5.30 घन्टे आगे
(d) 4 घन्टे आगे
2. विमान वाहक पौत एडमीरल गोर्सकोव किस देश से खरीदा है? –
(a) अमेरिका
(b) रूस :
(c) चीन
(d) इंग्लैण्ड
3. भारत के मुख्य न्यायाधीश की नियुक्ति कौन करता है?
(a) संसद
(b) कानून मंत्री
(c) राष्ट्रपति
(d) प्रधानमंत्री,
4. लोकसभा में किस राज्य के सबसे अधिक सदस्य हैं?
(a) महाराष्ट्र
(b) बिहार
(c) मध्यप्रदेश
(d) उत्तरप्रदेश
5. असहयोग आंदोलन किसके नेतृत्व में आरम्भ किया गया था?
(a) महात्मा गाँधी
(b) जवाहर लाल नेहरू
(c) सरदार बल्लभ भाई पटेल
(d) बाल गंगाधर तिलक
6. भारत में वोट डालने वाले व्यक्ति की न्यूनतम आयु कितनी निर्धारित की गई है?
(a) 21 वर्ष
(b) 20 वर्ष
(c) 19 वर्ष
(d) 18 वर्ष
7. बांग्लादेश की मुद्रा क्या है?
(a) रुपिया ,
(b) टका
(c) डॉलर
(d) बाहत
8. निम्नलिखित में से वह खेल कौन-सा है, जिसमें ‘फ्री थ्रो’ दी जाती है?
(a) बास्केटबाल
(b) फुटबाल
(c) वॉलीबाल
(d) क्रिकेट
9. थल सेना की सबसे छोटी टुकड़ी को ……………कहते हैं?
(a) प्लाटून
(b) फाइल
(c) रेजीमेंट
(d) कोर
10. भूमध्य रेखा कितने अक्षांश से होकर गुजरती है?
(a) शून्य
(b) 30°
(c) 60°
(d) 90°
11. पृथ्वी अपनी धुरी पर कितने अंश तक झुकी हुई है ?
(a) 23.5°
(b) 25°
(c) 50°
(d) 70°
12. ऋतु परिवर्तन पृथ्वी की किस गति के कारण होता है ?
(a) दैनिक
(b) वार्षिक
(c) दोनों
(d) किसी से नहीं
15. सर्वाधिक व्यस्त समद्री व्यापार मार्ग निम्नलिखित में से कौन-सा है?
(a) स्वेज नहर
(b) केप ऑफ गुड होप (आशा अंतरीप)
(c) दक्षिण अटलांटिक मार्ग
(d) उत्तर अटलांटिक मार्ग
14. ताशकन्द शहर किस देश में स्थित है ?
(a) उज्बेकिस्तान
(b) कजाकिस्तान
(c) रूस
(d) किरगिस्तान
15. भारत की प्रथम महिला प्रधानमंत्री कौन थी ?
(a) सरोजनी नायडू
(b) इंदिरा गांधी
(c) सुचेता कृपलानी
(d) शीला दीक्षित
16. एशियाई खेल 2022 कहां आयोजित होंगे ? .
(a) दक्षिण कोरिया
(b) भारत
(c) श्रीलंका
(d) चीन
17. 2014 को नोबेल शांति पुरस्कार किसको मिला ?
(a) हामिद करजई
(b) महेन्द्र राजपाकसे
(c) डॉ. मनमोहन सिंह
(d) कैलाश सत्यार्थी
18. किस खिलाड़ी ने सर्वाधिक बार विम्बलडन खिताब जीत रखा है ?
(a) रोजर फेडरर
(b) पेट सेम्प्रास
(c) राफेल नडाल
(d) नोवाक जोकोविच
19. ईरान की राजधानी क्या है ?
(a) पेरिस ।
(b) काबुल
(c) थिम्पू
(d) तेहरान
army clerk question paper 2022
20. मैकमोहन लाईन किन देशों के बीच है ?
(a) भारत और पाकिस्तान
(b) भारत और चीन
(c) पाकिस्तान और श्रीलंका
(d) पाकिस्तान और चीन
21. ‘भारत एक खोज’ किताब किसने लिखी ?
(a) महात्मा गांधी
(b) सरोजनी नायडू
(c) जवाहर लाल नेहरू
(d) इन्दिरा गांधी
22. “दिल्ली चलो” का नारा किसने दिया ?
(a) जवाहर लाल नेहरू
(b) सुभाष चन्द्र बोस
(c) खुदी राम बोस
(d) चन्द्रशेखर आजाद
23. वाराणसी किस नदी पर स्थित है ?
(a) यमुना
(b) संगम
(c) ताप्ती
(d) गंगा.
24. वेद कितने है ?
(a) चार
(b) आठ
(c) नौ
(D) दस
25. भारत में पहली रेल कब चली ?
(b) 1853
(c) 1901
(d) 1847
26. एक त्रिभुज के कोणी का माप 2 : 7 : ।। के अनुपात में है।
11 60.569,88°
(b) 18°,63°, 99°
(c) 20°, 70°, 90°
(d) 250 1750 1050
27. एक वस्त के क्रयमूल्य तथा विक्रय – मूल्य का अनुपात 5 : 6 है। उस वस्तु पर लाभ का प्रतिशत कितना है?
(a) 20%
(b) 15%
(c) 12.5%
(d) 10%
28. कौन सी संख्या 90 से 40% कम है?
(a) 36
(b) 54
(c) 50
(d) 60
29. दो संख्याओं में अनुपात 2 : 3 है तथा उनका ल.स. 54 हो तो उनका योगफल होगा
(a) 5
(b) 15
(c) 45
(d) 270
30. यदि 10 वस्तुओं का क्रयमूल्य 9 वस्तुओं के विक्रय मूल्य के बराबर हो, तो लाभ या हानि का प्रतिशत होगा।
(a) 11; % का लाभ
(b) 77% का लाभ
(c) 11;% की हानि
(d) 12% की हानि
31 . A किसी कार्य को 6 दिन में तथा B उसी कार्य को 12 दिन में पूरा करता है। यदि वे मिलकर कार्य को पूरा करते हैं, तो कार्य का कितना भाग A द्वारा किया जाएगा?
(a) 1/3
(b) 2/3
(c) 1/4
(d) 1/2
32 . एक वृत्ताकार बाग का क्षेत्रफल 2464 m है। यदि आप बाग को उसके किसी व्यास पर चलकर पार करें, तो आपको कितनी दूरी तय करनी पड़ेगी?
(a) 56 m.
(b) 48 m
(c) 28 ms
(d) 24 m
33. 2/5को प्रतिशत में बदलने पर
(a) 35%
(b) 40%
(c) 45%
(d) 50%
34. एक 200 मी० लम्बी रेलगाड़ी एक खम्बे को 24 सेंकिड में पार करती है गाड़ी की गति कि०मी० प्रति घन्टा है।
(a) 25
(b) 30
(c) 362
(d) 72
35. 6×2 + 5x-4 का गुणनखण्ड है
(a) (2x -1)(3x +4).
(b) (x-1)(3x+4)
(c) (2x -1)(3x-4)
(d) (2x-1)(x-1)
36. यदि x -y = 4 और xy = 32 हो तो , का मान है।
(a) 4
(b) 1
(c) 2
(d) 4
37. किसी तत्व का परमाण क्रमांक बराबर है
(a) इलेक्ट्रोनों की संख्या के
(b) प्रौटोन की संख्या के
(c) न्यूट्रोनों की संख्या के
(d) इलैक्ट्रोनों और प्रोटोनों के
38. 100 वाट का बल्ब 220 वोल्ट की बैटरी से 6 घण्टे में कितनी ऊर्जा व्यय करेगा।
(a) 6kwh
(b) 6kwh
(c) 3kwhe
(d) 2kwh
39. प्रकाश का प्रकीर्णन किस सिद्धांत पर निर्भर करता है ।
(a) अपवर्तन
(b) परावर्तन
(c) विक्षेपण
(d) विवर्तन
40. सबसे बड़ा ग्रह कौनसा है।
(a) बुद्ध
(b) बृहस्पति
(d) पृथ्वी
(c) शनि
41. एटम बम्ब का सिद्धांत क्या है
(a) नाभिकीय संलयन
(b) नाभिकीय विखण्डन
(c) दोनों
(d) कोई नहीं।
42. प्रक्रिया जिसमें निकाय से न उष्मा ली जाती और न दी जाती है कहलाती है
(a) रुदोष्म
(b) समतापीय
(c) उष्मा गतिज
(d) ऐन्ट्रोपी
43. नाइट्रोजन परमाणु में 7 प्रोटॉन तथा 7 इलैक्ट्रॉन है, तो नाइट्राइट आयन में होते हैं –
(a) 4 प्रोटॉन तथा 7 इलैक्ट्रॉन
(b) 7 प्रोटॉन तथा 10 इलैक्ट्रॉन
(c) 4 प्रोटॉन तथा 10 इलैक्ट्रॉन
(d) 10 प्रोटॉन तथा 7 इलैक्ट्रॉन
44. हाइड्रोजन बम्ब का मूल सिद्धान्त है –
(a) नाभिकीय विखण्डन
(b) नाभिकीय संलयन
(c) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं।
45. सबसे भारी कण है।
(a) एल्फा
(b) इलैक्ट्रॉन
(c) प्रोटॉन
(d) न्यूट्रान
46. आवेश है –
(a) इलैक्ट्रोनों का प्रवाह
(b) प्रोटोनों का प्रवाह
(c) न्यूट्रोनों का प्रवाह
(d) इनमें से कोई नहीं।
47. अश्रु गैस के रूप में प्रयुक्त गैस है
(a) NO
(b) CCI, NO .
(c) NO
(d) N,O.
48. मांसपेशियाँ थकान अनुभव करती है क्योंकि उनमें जमाव हो जाता है –
(a) HCl
(b) यूरिक अम्ल
(c) सिट्रिक अम्ल
(d) लैक्टिक अम्ल
49. रक्त का दबाव मापने में काम आता है –
(a) रिलैक्टोकार्डियोग्राम
(b) स्टेथोस्कोप
(c) स्फिग्मो मैनोमीटर
(d) नाडी दर
.Army clack gd gk objective question 2022
Army English Question Answer 2021 – 22