10th Class Social Science ( राजनीतिक दल ) Objective Question 2023 JAC Board
Social science Objective

10th Class Social Science ( राजनीतिक दल ) Objective Question 2023 JAC Board , 10th civics Model Paper 2023, social science class 10 objective question in Hindi pdf

10th Class Social Science ( राजनीतिक दल ) Objective Question 2023, 10th civics Model Paper 2023, social science class 10 objective question in Hindi pdf: Social Science objective question JAC Board, झारखंड बोर्ड नागरिक शास्त्र महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन, JAC board MCQ questions and answers, question bank for class 10 jac board social science, previous year question paper JAC board class 10 pdf, class 10 Social Science previous year question Khand board, class 10 civics model set JAC board, 10th Class Social Science ( राजनीतिक दल ) MCQ Question 2023, 10th Class Social Science ( राजनीतिक दल ) Important Question 2023 in Hindi

JAC Board Matric Exam 2023  Join WhatsApp Group 

1. निम्नलिखित में से कौन भारतीय किसान यूनियन’ के प्रमुख नेता थे?

(a) मोरारजी देसाई
(b) जयप्रकाश नारायण
(c) महेन्द्र सिंह टिकैत
(d) चौधरी चरण सिंह

Answer = 【C】

2. ‘ताड़ी विरोधी आंदोलन’ निम्नलिखित में से किस प्रांत में शुरू किया गया?

(a) बिहार
(b) उत्तर प्रदेश
(c) आंध्र प्रदेश
(d) तमिलनाडु

Answer = 【C】

3. ‘नर्मदा घाटी परियोजना’ किन राज्यों से संबंधित है?

(a) बिहार, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश
(b) तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक.
(c) पं० बंगाल, उत्तर प्रदेश, पंजाबी
(d) गुजरात, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश

Answer = 【D】

4. ‘सूचना के अधिकार आंदोलन’ की शुरूआत कहाँ से हुई?

(a) राजस्थान
(b) दिल्ली
(c) तमिलनाडु
(d) बिहार

Answer = 【A】

5. ‘सूचना का अधिकार’ संबंधी कानून कब बना?

(a) 2004 ई० में
(b) 2005 ई० में
(c) 2006 ई० में
(d) 2007 ई० में

Answer = 【B】

6. निम्नलिखित में से कौन राष्ट्रीय दल नहीं है?

(a) राष्ट्रीय जनता दल
(b) बहुजन समाज पार्टी
(c) लोक जनशक्ति पार्टी
(d) भारतीय जनता पार्टी

Answer = 【C】

7. जनता दल (यूनाइटेड) पार्टी का गठन कब हुआ?

(a) 1992 ई० में
(b) 1999 ई० में
(c) 2000 ई० में
(d) 2004 ई० में

Answer = 【B】

8. वर्ष 1975 भारतीय राजनीति में किसलिए जाना जाता है?

(a) इस वर्ष आम चुनाव हुए थे।
(b) श्रीमती इंदिरा गाँधी प्रधानमंत्री बनी थीं।
(c) देश के अन्दर आपातकाल लागू हुआ था।
(d) जनता पार्टी की सरकार बनी थी।

Answer = 【C】

9. भारतीय लोकतंत्र में सत्ता के विरुद्ध जन आक्रोश किस दशक में प्रारंभ हुआ?

(a) 1960 के दशक से
(b) 1970 के दशक से
(c) 1980 के दशक में
(d) 1990 के दशक से

Answer = 【B】

10. बिहार में संपूर्ण क्रांति का नेतृत्व निम्नलिखित में से किसने किया?

(a) मोरारजी देसाई
(b) नीतीश कमार
(c) इंदिरा गाँधी
(d) जयप्रकाश नारायण

Answer = 【D】

11. भारत में हुए 1977 ई० के आम चुनाव में किस पार्टी को बहुमत मिला था?

(a) काँग्रेस पार्टी को
(b) जनता पार्टी को
(c) कम्युनिस्ट पार्टी को
(d) किसी पार्टी को भी नहीं

Answer = 【B】

12. ‘चिपको आंदोलन’ निम्नलिखित में से किससे संबंधित नहीं

(a) अंगूर के पेड़ काटने की अनुमति से।
(b) आर्थिक शोषण की मुक्ति से।
(c) शराबखोरी के विरुद्ध आवाज से।
(d) काँग्रेस पार्टी के विरोध से।

Answer = 【D】

13. ‘दलित पैंथर्स’ कार्यक्रम से निम्नलिखित में कौन संबंधित नहीं है?

(a) जाति प्रथा का उन्मूलन
(b) दलित सेना का गठन
(c) भमिहीन गरीब किसान की उन्नति
(d) औद्योगिक मजदूरों के शोषण से मुक्ति।

Answer = 【D】

14. नेपाल में सप्तदलीय गठबंधन का मुख्य उद्देश्य क्या था?

(a) राजा को देश छोड़ने पर मजबूर करना।
(७) लोकतंत्र की स्थापना करना।
(c) भारत-नेपाल के बीच संबंधों को और बेहतर बनाना।
(d) सर्वदलीय सरकार की स्थापना करना।

Answer = 【B】

15. बोलिविया में जनसंघर्ष का मुख्य कारण था

(a) पानी की कीमत में वृद्धि
(b) खाद्यान्न की कीमत में वृद्धि
(c) पेट्रोल की कीमत में वृद्धि
(d) जीवन रक्षक दवाओं की कीमतों में वृद्धि

Answer = 【A】

16. श्रीलंका कब आजाद हुआ?

(a) 1947 ई० में
(b) 1948 ई० में
(c) 1949 ई० में
(d) 1950 ई० में

Answer = 【B】

17. राजनीतिक दल का आशय है

(a) अफसरों के समूह से
(b) सेनाओं के समूह से
(c) व्यक्तियों के समूह से
(d) किसानों के समूह से

Answer = 【B】

18. निम्नलिखित में से कौन-सा प्रमुख उद्देश्य प्रायः सभी राजनीतिक दलों का होता है?

(a) सत्ता प्राप्त करना
(b) सरकारी पदों को प्राप्त करना
(c) चुनाव लड़ना
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer = 【A】

19. राजनीतिक दलों की नींव सर्वप्रथम किस देश में पड़ी?

(a) ब्रिटेन में
(b) भारत में
(c) फ्रांस में
(d) संयुक्त राज्य अमेरिका में

Answer = 【A】

20. किस देश में बहुदलीय व्यवस्था नहीं है?

(a) पाकिस्तान
(b) भारत
(c) बांग्लादेश
(d) ब्रिटेन

Answer = 【D】

21. गठबंधन की सरकार बनाने की संभावना किस प्रकार की दलीय व्यवस्था में रहती है?

(a) एकदलीय व्यवस्था
(b) द्विदलीय व्यवस्था
(c) बहुदलीय व्यवस्था
(d) उपर्युक्त में से किसी में भी नहीं

Answer = 【C】

22. निम्नलिखित राजनीतिक दलों में कौन क्षेत्रीय दल है?

(a) भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस
(b) तृणमूल काँग्रेस
(c) भारतीय जनता पार्टी
(d) भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी

Answer = 【B】

23. किसी भी देश में राजनीतिक स्थायित्व के लिए निम्नलिखित में से क्या नहीं आवश्यक है?

(a) सभी दलों द्वारा सरकार को रचनात्मक सहयोग देना
(b) किसी भी ढंग से सरकार को अपदस्थ करना।
(c) निर्णय प्रक्रिया में सरकार द्वारा सबकी सहमति लेना।
(d) सरकार द्वारा विरोधी दलों को नजरबंद करना।

Answer = 【C】

24. निम्नलिखित में से कौन-सी चुनौती राजनीतिक दलों की नहीं है?

(a) राजनीतिक दलों के भीतर समय पर संगठनिक चुनाव नहीं होना।
(b) राजनीतिक दलों में युवाओं और महिलाओं को उचित प्रतिनिधित्व नहीं मिलना।
(c) राजनीतिक दलों द्वारा जनता की समस्याओं को सरकार के पास रखना।
(d) विपरीत सिद्धांत रखनेवाले राजनीतिक दलों से गठबंधन करना।

Answer = 【C】

25. दल-बदल कानून निम्नलिखित में से किस पर लागू होता है?

(a) सांसदों एवं विधायकों पर
(b) राष्ट्रपति पर
(c) उपराष्ट्रपति पर
(d) उपर्युक्त सभी पर

Answer = 【A】

इन्हें भी पढ़ें 

Leave a Reply

Your email address will not be published.