Jharkhand board Class 10th social science pdf in Hindi
Social science Objective

10th Class Economics (आर्थिक विकास की समझ) Objective Question 2023 JAC Board, Jharkhand board Class 10th social science pdf in Hindi

10th Class Economics (आर्थिक विकास की समझ) Objective Question 2023 JAC Board, Jharkhand board Class 10th social science pdf in Hindi, 10th Class Economics (आर्थिक विकास की समझ) MCQ Question 2023, class 10 social science objective question in Hindi pdf download, Economics class 10th objective question JAC Board in Hindi, class 10 economics objective question 2023, JAC class 10 economics objective question 2023, 10th Class Economics (आर्थिक विकास की समझ) Objective 2023 in Hindi, Jac board 10th economics question paper 2023, JAC Board Model question paper 2023 class 10, JAC model set 10th 2023, 10th Class Economics (आर्थिक विकास की समझ) Important Objective Question 2023

JAC Board Matric Exam 2023  Join WhatsApp Group 

1. किसकी धारणा हमेशा से हमारे साथ है?

(a) विकास या प्रगति की
(b) अविकसित
(c) अशिक्षा
(d) निम्न जीवन

Answer = 【A】

2. हम आज जो जीवन जी रहे हैं वह किससे प्रभावित है?

(a) भविष्य
(b) वर्तमान
(c) अंतीत
(d) रोजगार

Answer = 【C】

३. लोगों के विकास के लक्ष्य हो सकते हैं

(a) सामान्य
(b) भिन्न
(c) परातन
(d) सावधिक

Answer = 【B】

4.जो विकास हमारे लिए लाभदायक है, हो सकता है दूसरे लिए

(a) पर्याप्त न हो
(b) जरूरी हो
(c) विनाशकारी हो
(d) सभी गलत है

Answer = 【C】

5. सरदार सरोवर बाँध किस नदी पर बनाई गई है?

(a) नर्मदा
(b) गंगा लिया
(c) कोशी
(d) बागमती

Answer = 【A】

6. विकास के लिए योग मिले-जुले दिखते हैं

(a) तस्वीर
(b) लक्ष्य
(c) पैसा
(d) काम

Answer = 【B】

7. अबिदजान शहर कहाँ स्थित है?

(a) अफ्रीका में आइवरी के रूट में सरकार
(b) भारत के रामेश्वरम् में
(c) रूस के मास्को में
(d) अमेरिका के वाशिंगटन में

Answer = 【A】

8. लोगों की तुलना हम किस आधार पर करते हैं?

(a) नाम
(b) रूप
(c) गुण
(d) एक या दो महत्त्वपूर्ण विशिष्टताएँ

Answer = 【D】

9. दो देशों की तुलना किस महत्त्वपूर्ण आधार पर की जाती है?

(a) आय
(b) शिक्षा
(c) जनसंख्या
(d) सभी पर

Answer = 【A】

10. किसी देश की आय उस देश के सभी ……………. की आय होती है।

(a) जनसंख्या
(b) निवासियों
(c) नेताओं
(d) महिलाओं

Answer = 【B】

11. देश की कुल आय को कुल जनसंख्या से भाग देकर निकाली जाती है, उसे कहते हैं

(a) सुविधा
(b) पैसा
(c) कर्ज
(d) औसत आया

Answer = 【D】

12. औसत आय का अन्य नाम है

(a) प्रति व्यक्ति आय
(b) प्रति व्यक्ति रोजगार
(c) स्वास्थ्य सुविधा
(d) जीवन स्तर

Answer = 【A】

13. विश्व बैंक की विश्व विकास रिपोर्ट के अनुसार जिस देश की 2016 में प्रति व्यक्ति आय + 12,236 प्रतिवर्ष थी उससे अधिक है, उसे कैसा देश माना गया?

(a) निन्न आय वाला
(b) समृद्ध
(c) गरोब
(d) विकासशील

Answer = 【B】

14. भारत किस आय वाला देश है

(a) समृद्ध
(b) मध्यम आय
(c) प्रगतिशील
(d) गरीब

Answer = 【B】

15. वर्ष 2016 में भारत के प्रतिव्यक्ति की आय डॉलर में थी

(a) 1840
(b) 200
(c) 50
(d) 14,200

Answer = 【A】

16. केरल में शिश मृत्यु दर है-

(a) अधिक
(b) अत्यधिक
(c) कम
(d) अज्ञात

Answer = 【C】

17. कुछ राज्यों में स्वास्थ्य और पोषण स्तर बेहतर है, उसका कारण क्या है?

(a) सार्वजनिक वितरण प्रणाली का ठीक से काम करना
(b) नागरिकों का पूँजीपति होना
(c) जनता का परिश्रमी होना
(d) सभी गलत है

Answer = 【A】

18. भूमिगत जल कैसा संसाधन है?

(a) नवीकरणीय
(b) अनवीकरणीय
(c) संभाव्य
(d) असंभाव्य

Answer = 【A】

19. कच्चा तेल कैसा संसाधन है?

(a) अनवीकरणीय
(b) गैर नवीकरणीय
(c) संभाव्य
(d) असंभाव्य

Answer = 【B】

20. विश्व से तेल कितने वर्षों में समाप्त हो जाएगा?

(a) 100 वर्षों में
(b) 1000 वर्षों में
(c) 50 वर्षों में
(d) 10 वर्षों में

Answer = 【C】

21. मामान्यतः किसी देश का विकास किस आधार पर निर्धारित किया जा सकता है?

(a) प्रतिव्यक्ति आय
(b) औसत साक्षरता स्तर
(c) लोगों की स्वास्थ्य स्थिति
(d) उपर्युक्त सभी

Answer = 【D】

22. निम्नांकित पड़ोसी देशों में से मानव विकास के लिहाज से किस देश की स्थिति भारत से बेहतर है?

(a) बांग्लादेश
(b) श्रीलंका
(c) नेपाल
(d) पाकिस्तान

Answer = 【B】

23. माना किसी देश में चार परिवार हैं। उन परिवारों की प्रतिव्यक्ति आय 5000 रुपये है। अगर तीन परिवारों की आय क्रमशः 4,000;7,000 और 3,000 रुपये है तो चौथे परिवार की आय क्या है?

(a) 7500
(b) 3000
(c) 2000
(d) 6000

Answer = 【D】

READ MORE: 

Leave a Reply

Your email address will not be published.