नियंत्रण एवं समन्वय 10th Class Biology MCQ Objective Question 2023 JAC Board : नियंत्रण एवं समन्वय objective question, JAC नियंत्रण एवं समन्वय objective question in Hindi, JAC Board 10th जीव विज्ञान Objective PDF, जैक बोर्ड क्लास 10th नियंत्रण एवं समन्वय का ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन 2023, झारखंड बोर्ड नियंत्रण एवं समन्वय ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन कक्षा 10, jharkhand board class 10th biology previous year question, jac previous year questions class 10,
![]() ![]() |
1. शरीर का प्रमुख समन्वय केन्द्र क्या है ?
(a) मस्तिष्क
(b) अमाश्य
(c) क्षुद्रांत
(d) हृदय
Answer =【A】 |
2 प्रतिवर्ती चाप कहाँ बनते हैं ?
(a) मेरुरज्जू में
(b) मेडुला में
(c) क्षुद्रांत में
(d) हृदय में
Answer =【B】 |
3. रैनवीयर्स गाँठ कहाँ पाई जाती है ?
(a) मस्तिष्क में
(b) आमाश्य में
(c) न्यूरॉन में
(d) इनमें कोई नहीं
Answer =【C】 |
4. पराग नलिका का बीजांड की ओर वृद्धि करना किस प्रकार का अनुवर्तन है ?
(a) रसायनानुवर्तन
(b) प्रकाशानुवर्तन
(c) गुरुत्वानुवर्तन
(d) इनमें कोई नहीं
Answer =【A】 |
5. मस्तिष्क का कौन-सा भाग शरीर की स्थिति तथा संतुलन का अनुरक्षण करता है ?
(a) अग्रमस्तिष्क
(b) मध्यमस्तिष्क
(c) पश्चमस्तिष्क
(d) मेरुरज्जू
Answer =【C】 |
6. एक पादप हॉर्मोन का उदाहरण है, जो वृद्धि को बढ़ाता है
(a) जिब्बेरेलिन
(b) ऑक्सिन
(c) एड्रीनलीन
(d) एस्ट्रोजन
Answer =【A】 |
7. यौवनारम्भ से संबंधित एक हॉर्मोन है
(a) टेस्टोस्टेरॉन
(b) एस्ट्रोजन
(c) एड्रीनलीन
(d) ऑक्सिन
Answer =【A】 |
8. थायरॉक्सिन के स्रावण में कौन तत्व आवश्यक है ?
(a) नाइट्रोजन
(b) आयोडीन
(c) फॉस्फोरस
(d) ऑक्सीजन
Answer =【B】 |
9. एड्रिनेलिन किस अंग पर सीधे काम करता है ?
(a) वृक्क
(b) यकृत
(c) हृदय
(d) आमाश्या
Answer =【C】 |
10. कौन-सा हॉर्मोन रुधिर में शर्करा की मात्रा को नियंत्रित करता है?
(a) इनसुलीन
(b) ऑक्सिन
(c) थायरॉक्सिन
(d) एड्रिनल
Answer =【A】 |
11. निम्न में से कौन-सा पादप हॉर्मोन है ?
(a) इंसुलिन
(b) थायरॉक्सिन
(c) एस्ट्रोजन
(d) साइटोकाइनिन
Answer =【D】 |
12. हाइड्रा में नहीं पाया जाता है
(a) मस्तिष्क
(b) तंत्रिका
(c) मुख
(d) स्पर्शक
Answer =【A】 |
13. दो तंत्रिका कोशिका के मध्य खाली स्थान को कहते हैं पुरः
(a) दुमिका
(b) सिनेप्स
(c) एक्सॉन
(d) आवेग
Answer =【B】 |
[adinserter name=”Block 10″]
14. ऑक्जीन है
(a) एक हॉर्मोन
(b) वसा
(c) इन्जाइम
(d) कार्बोहाइड्रेट
Answer =【A】 |
15. मस्तिष्क उत्तरदायी है
(a) सोचने के लिए
(b) हृदय स्पंदन के लिए
(c) शरीर का संतुलन बनाने के लिए
(d) इनमें सभी
Answer =【D】 |
16. बीजों की प्रसुप्ति अंग करता है
(a) ऑक्सीन
(b) एब्सेसिक एसिड
(c) प्रतिवर्ती चाप
(d) पुनर्निवेश
Answer =【A】 |
17. प्रतिवर्ती क्रिया को कौन नियंत्रित करता है ?
(a) तंत्रिकाएँ
(b) मस्तिष्क
(c) मेरुरज्जु
(d) दुमिका
Answer =【C】 |
18. वृद्धि हार्मोन उत्पन्न करने वाली अन्तः स्त्रावती ग्रंथि का नाम है
(a) एड्रीनल
(b) गुर्दा
(c) पिट्रयूटरी
(d) थायरॉयड
Answer =【A】 |
19 एंड्रोजन है
(a) नर हॉर्मोन
(b) मादा हॉर्मोन
(c) पाचक रस
(d) इनमें कोई नहीं
Answer =【A】 |
20. अनुमस्तिक उत्तरदायी है
(a) संतुलन के लिए
(b) स्मरण के लिए
(c) वृष्टि के लिए
(d) तर्क-शक्ति के लिए
Answer =【A】 |
21. तंत्रिका तंत्र की इकाई क्या है ?
(a) मस्तिष्क
(b) रीढ़ की हड्डी
(c) न्यूरॉन
(d) नसें
Answer =【C】 |
22. एक नर हॉर्मोन है
(a) एड्रिनेलिन
(b) TSH
(c) एस्ट्रोजन
(d) टेस्टोस्टराना
Answer =【D】 |
23. एक मादा हॉर्मोन है
(a) एड्रिनेलिन
(b) TSH
(c) एस्ट्रोजन
(d) टेस्टोस्टेरॉन
Answer =【C】 |
24. हॉर्मोन स्रावित होता है
(a) अंतः सावित ग्रंथि से
(b) बहिस्रावी ग्रंथि से
(c) नलिका से
(d) इनमें कोई नहीं
Answer =【A】 |
25. कौन सी ग्रंथि अन्तः स्रावी और बहिः स्रावी दोनों हैं ?
(a) गर्दा
(b) यकृत
(c) एड्रीनल
(d) अग्नाशय
Answer =【D】 |
26. पादप वृद्धि हॉर्मोन है
(a) जिबरेलिन
(b) एड्रिनैलिन
(c) इंसुलिन
(d) थायरॉक्सिन
Answer =【A】 |
27. इंसुलीन की कमी के कारण होता है
(a) घंघा
(b) मधुमेह
(c) क्रेटेनिज्म
(d) बौनापन
Answer =【B】 |
28. रक्त में ग्लूकोज की मात्रा निम्नांकित में से कौन नहीं नियंत्रित करता है ?
(a) इंसुलिन
(b) ग्लूकागन
(c) गैस्ट्रीन
(d) सोमेटोस्टेनिन
Answer =【C】 |
29. निम्न में से कौन आपातकाल का हॉर्मोन है ?
(a) एड्रिनैलिन
(b) एस्ट्रोजेन
(c) पाराथारेमोन
(d) कैल्सिटोनीन
Answer =【A】 |
30. न्यूरॉन का वह हिस्सा जहाँ जानकारी हासिल की जाती है
(a) डेन्ड्राइट
(b) तंत्रिकाक्ष
(c) कोशिका पिण्ड
(d) तंत्रिका अत
Answer =【C】 |
31. निम्न में से कौन-सी अनैच्छिक क्रिया नहीं है ?
(a) उल्टी
(b) लार आना
(c) दिल की धड़कन
(d) चबाना
Answer =【D】 |
झारखंड बोर्ड ( JAC Board ) Class 10th MCQ Question Answer 2023
S.N | Jharkhand Board Matric Exam 2023 |
1. | Social Science – समाजिक विज्ञान |
2. | Science – विज्ञान |
3. | Mathematics – गणित |
4. | English – इंग्लिश |
5. | Hindi – क्षितिज |
6. | Hindi – कृतिका |
7. | Sanskrit – संस्कृत |