10 class वृतों से सबंधित क्षेत्रफल ( Math ) important question 2023 JAC Board
Math

10 class वृतों से सबंधित क्षेत्रफल ( Math ) important question 2023 JAC Board

10 class वृतों से सबंधित क्षेत्रफल ( Math ) important question 2023 JAC Board:  JAC MCQ questions for class 10, jac 10th objective question 2023 pdf, JAC Board Class 10th Math objective question 2023 In Hindi, Class 10th Mensuration objective question 2023 In Hindi JAC Board, Math 10th class objective questions in Hindi, JAC Mensuration 10th class objective questions in Hindi, jac 10th vvi objective question 2023, math objective question in Hindi Jharkhand Board, Jharkhand board class 10th math Mensuration objective question 2023

www.soldiergyan.comJAC Board Matric Exam 2023  Join WhatsApp Group  www.soldiergyan.com

10 class वृतों से सबंधित क्षेत्रफल ( Math ) important question 2023 JAC Board

1. वृत्त की परिधि निम्नलिखित में किसके बराबर है?

(a) π/2r
(b) 2πr/2r
(c) π.2r
(d) इनमें कोई नहीं

Answer =【C】

2. दो वृत्तों की परिधियाँ 2:3 के अनुपात में हैं, तो उनकी त्रिज्याओं का अनुपात होगा?

(a) 4:9
(b) 2:3
(c) 3:2
(d) 5:9

Answer =【B】

3. r त्रिज्या वाले वृत्त में त्रिज्यखंड की लम्बाई l और त्रिज्यखंड के क्षेत्रफल A में सम्बन्ध होता है

(a) A = 1/2ir
(b) A= 2ir
(c) A = (Ir)1/2
(d) A= i²r1²

Answer =【A】

4. यदि किसी वृत्त की त्रिज्या हो और कोई जीवा AB वृत्त के केन्द्र पर कोण 9 बनाती हो, तो वृत्तखण्ड के क्षेत्रफल का सूत्र है

(a) πr²θ/360°
(b) πr²θ
(c) r²[rθ/360 – sinθ/2] (d) 1/2r²sinθ

Answer =【C】

5. यदि केंद्र 0 और त्रिज्या r वाले वृत्त में ZAOB=0 हो, तो चाप AB बराबर होता है

(a) πr²θ/180
(b) πrθ/360
(c) πrθ/180
(d) πr²θ/360

Answer =【C】

6. यदि एक वृत्त का परिमाप और क्षेत्रफल संख्यात्मक रूप से बराबर है तो उस वृत्त की त्रिज्या है

(a) 2 मात्रक
(b) π मात्रक
(c) 4 मात्रक
(d) 7 मात्रक

Answer =【A】

7. एक वृत्त का क्षेत्रफलं 25π वर्ग सेमी है। वृत्त की परिधि होगी

(a) 5π सेमी
(b) 2π सेमी
(c) 10π सेमी
(d) 50π सेमी

Answer =【C】

8. एक वृत्त की परिधि 220 सेमी है, तो वृत्त की त्रिज्या होगी

(a) 35 सेमी
(b) 70 सेमी
(c) 15 सेमी
(d) 55 सेमी

Answer =【A】

9. 12cm त्रिज्या वाले वृत्त के एक चाप की लम्बाई में 10πcm हो उस चाप के कोण की माप है

(a) 60°
(b) 75°
(c) 120°
(d) 150°

Answer =【D】

[adinserter name=”Block 10″]


10. एक पहिए का व्यास 4मी है तो 400 चक्कर में तय की गयी दूरी है।

(a) 1600m
(b) 800m
(c) 1600π
(d) 800π

Answer =【C】

11. एक वृत्त का व्यास d सेमी है, तो उसकी परिधि होगी

(a) 2πd सेमी
(b) πd सेमी
(c) 1/2πd सेमी
(d) 1/4πd सेमी

Answer =【B】

12. 44 मीटर परिधि वाले वृत्त की त्रिज्या होगी

(a) 14 मीटर
(b) 7 मीटर
(c) 5 मीटर
(d) 44 मीटर

Answer =【B】

13. यदि किसी वृत्त की त्रिज्या आधी कर दी जाए, तो पुराने तथा नये वृत्तों के परिधियों का अनुपात होगा

(a) 1:2
(b) 2:1
(c) 4:1
(d) 1:4

Answer =【C】

14. दो वृत्तों की परिधियाँ 2:3 के अनुपात में हैं। उनकी त्रिज्याओं का अनुपात होगा

(a) 4:9
(b) 2:3
(c) 8:27
(d) 3:2

Answer =【B】

15. कोण θ वाले त्रिज्यखण्ड का क्षेत्रफलं होगा

(a) θ/270 × πr3
(b) θ/180 × πr
(c) θ/270 × πr²
(d) θ/360 × πr²

Answer =【D】

16. R त्रिज्या वाले वृत्त में θ° कोण वाले त्रिज्यखंड के संगत चाप की लंबाई होगी

(a) 2πRθ/180
(b) 2πRθ/360
(c) πR²θ/180
(d) πR²θ/360

Answer =【B】

17. 6 cm त्रिज्या वाले अर्द्धवृत्त की कुल परिमित होगी

(a) (π+1)6cm
(b) (π+2)6cm
(c) (π+3)6cm
(d) 6πcm

Answer =【B】

18. 21 cm त्रिज्या वाले वृत्त के उस चाप की लंबाई क्य होगी जो वृत्त के केन्द्र पर 60° का कोण अंतरित करता है?

(a) 21 cm
(b) 22 cm
(c) 23 cm
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer =【B】

19. यदि कोण p° त्रिज्या r वाले वृत्त के त्रिज्यखण्ड का कोण हो, तो त्रिज्यखण्ड का क्षेत्रफल होगा

(a) 2πrp/360
(b) πr²p/360
(c) πr²p/180
(d) 2πr²p/180

Answer =【B】

 JAC Board 10th Class MCQ Objective Question in Hindi

S.NJharkhand Board Matric Exam 2023
1. Social Science – समाजिक विज्ञान 
2. Science – विज्ञान 
3. Mathematics – गणित   
4.English – इंग्लिश 
5. Hindi – क्षितिज
6. Hindi – कृतिका
7.Sanskrit – संस्कृत   

Leave a Reply

Your email address will not be published.